CM भूपेश बघेल आज कुरूद विधानसभा प्रवास के दौरान सेमरा बी में आयोजित भेंट मुलाकात में विभिन्न घोषणाएं कीं....




छत्तीसगढ़ धमतरी....CM भूपेश बघेल आज कुरूद विधानसभा प्रवास के दौरान सेमरा बी में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-
1.कुरूद-चर्रा-कातलबोड-नवागांव मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।
2. गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा नारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।
3. कुरमातराई, भेण्डरा, कोर्रा जुगदेही, सिलौटी, सेमरा, अरकार मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।
4. ग्राम पंचायत सेमरा बी में स्थित पशु औषधालय का पशु चिकित्सालय में उन्नयन कराया जायेगा।
5. नगर पंचायत भखारा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य कराया जायेगा।
6. ग्राम पंचायत गातापारा के अंतर्गत सिर्री और कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण कराया जायेगा।
7. ग्राम पंचायत भेण्डरी में बालक प्राथमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर कराया जायेगा।
8. ग्राम पंचायत सेमरा बी में धान खरीदी केन्द्र सेमरा में शेड एवं खाद गोदाम का निर्माण कराया जायेगा।
9. ग्राम कोर्रा में जिला सहकारी बैंक हेतु भवन का निर्माण कराया जायेगा।
6. ग्राम पंचायत गातापारा के अंतर्गत सिर्री और कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण कराया जायेगा।
7. ग्राम पंचायत भेण्डरी में बालक प्राथमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर कराया जायेगा...
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुरुद विश्राम गृह में सामाजिक संगठनों से भेंट-मुलाक़ात कर रहे हैं....
कुरुद विधानसभा में सामाजिक भवन के लिए ब्राम्हण समाज ने माँग की, उन्होंने बताया कि समाज के पास 10 डिसमल जमीन है...मुख्यमंत्री ने ज़मीन रजिस्ट्री के बाद भवन बनाने हेतु राशि देने की बात कही...
कुम्हार समाज ने छात्रावास के लिए रायपुरा में 40लाख की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया...
मरार समाज ने कहा कि जमीन आवंटन हुई है पर रजिस्ट्री नहीं हुई है, मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्री कराने की बात कही...उन्होंने कहा कि समाज पहले ज़मीन का मालिक बने...
मुख्यमंत्री ने मरार समाज के प्रतिनिधियों से समाज के लिए मांग की गई जमीन के सम्बंध में पहले रजिस्ट्री कराने कहा.... भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा....
मसीह समाज ने सामुदायिक भवन एवं श्मशान भूमि की माँग की..... मुख्यमंत्री ने श्मशान भूमि के लिए प्रकरण निपटान एवं वर्ष 2014 से बाउंड्री वॉल की लंबित मांग पर कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर को दिए..
सिन्हा समाज के भवन के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। सिन्हा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने 20 क्विंटल धान की लिमिट बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।