सोनसरी मोड़ पर आज फिर दोपहर 12:00 बजे भीषण सड़क हादसा ईट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को लिया चपेट में एक की हालत गंभीर दूसरे का टूटा पैर पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी के जोंधरा क्षेत्र के सोनसरी मोड़ पर आज दोपहर तक़रीबन 12 बजे ईट से भरे ट्रैक्टर नें दो बाइक सवार कों अपनी चपेट में ले लिया जहां दोनों कों गंभीर चोट आई हैं बताया जाता हैं कि एक लड़के का पैर टूट चूका हैं वहीं दूसरा बहुत सीरियस हैं ये दोंनो बाइक से सोनसरी तरफ से आ रहें थे वहीं ट्रेक्टर जोंधरा तरफ से लोडिंग ले कर सोनसरी तरफ जा रहा था दुर्घटना के बाद से ड्राइवर नौ दो ग्यारह हो गया हैं दुर्घटना अंधे मोड़ होने कि वजह से होना बताया जा रहा हैं,आए दिन रोड एक्सीडेंट में किसी का बेटा किसी का भाई किसी का पिता तो किसी की माँ किसी की बहन तो किसी का दोस्त मारे जा रहे हैं लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कई घरों के मुखिया भी गुजर जा रहे हैं जिससे दोस्तों को ही नहीं बल्कि परिवार वालों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है शासन प्रशासन लगातार रोड सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाती आ रही है पर उसका असर जमीन पर कम ही दिखाई देता है और यही वजह है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में कोई ना कोई अपनी जान गवा रहा है इस बात को सभी लोगों को समझना होगा और गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक रूल्स का पालन करना होगा ओवर स्पीड और ओवरटेक करते समय इस बात कों जरूर याद रखें कि आपका कोई आपके घर में इंतजार कर रहे हैं इसीलिए 5 मिनट लेट से घर पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे और असमय मौत से बचने का प्रयास करें,