CG- 79 डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस: 79 डॉक्टर एक साथ लापता... मरीजों को इंताजर करते देख भड़के ज्वाइंट डायरेक्टर.... जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों को नोटिस....
Chhattisgarh Joint Director has issued a show cause notice to the all doctors of the district hospital बिलासपुर। जिला अस्पताल के डॉक्टरों को ज्वाइंट डायरेक्टर ने नोटिस जारी किया है. जिला अस्पताल की ओपीडी से 79 डॉक्टर ओपीडी के समय मे गायब मिले. औचक निरीक्षण में पहुँचे जॉइंट डायरेक्टर डा. प्रमोद महाजन ने ड्यूटी से गायब सभी डॉक्टरों को गैरहाजिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पता चला कि पूरे अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं है. सबके सब गायब थे.




Chhattisgarh Joint Director has issued a show cause notice to the all doctors of the district hospital
बिलासपुर। जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों को ज्वाइंट डायरेक्टर ने नोटिस जारी किया है. जिला अस्पताल की ओपीडी से 79 डॉक्टर ओपीडी के समय मे गायब मिले. औचक निरीक्षण में पहुँचे जॉइंट डायरेक्टर डा. प्रमोद महाजन ने ड्यूटी से गायब सभी डॉक्टरों को गैरहाजिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पता चला कि पूरे अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं है. सबके सब गायब थे.
इसके बाद 79 डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. डाक्टरों को ओपीडी समय अनुसार नौ बजे अपने कक्ष में पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू करना है. लेकिन ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में देर से काम शुरू होता है. जेडी डा. प्रमोद महाजन व्यवस्था का जायजा लेने सुबह साढ़े नौ बजे जिला अस्पताल के ओपीडी में पहुंचे. उस समय 100 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए बैठे हुए थे. अभी तक एक भी डाक्टर नहीं पहुंचा था.
यह बात सुनकर डा. महाजन भड़क गए. तत्काल जाकर हाजिरी रजिस्टर की जांच की. किसी भी डाक्टर का हस्ताक्षर नहीं था. ओपीडी में सभी डाक्टर के कक्ष खाली थे. जबकि अस्पताल में सीनियर, जूनियर मिलाकर 79 डाक्टर पदस्थ हैं. ऐसे में उन्होंने खुद ही हाजिरी रजिस्टर लेकर सभी डाक्टर को अनुपस्थित कर दिया.
साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. बार-बार डाक्टरों को चेतावनी दी जा चुकी है कि वे समय पर आकर मरीजों का इलाज करे. लेकिन बेपरवाही का आलम यह है कि डाक्टर निर्देशों का पालन ही नहीं कर रहे हैं.