महासमुंद पुलिस थाना बसना की कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते एक व्यक्ति पकडाया




आरोपी के कब्जे से 12 किलो गांजा, एक मो0सा0, एक मोबाईल जप्त
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुलकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा,शराब परिवहन एवं बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक 26.05.2021 को अन्तरराज्यीय जांच नाका ग्राम पलसापाली में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि ओडिसा की ओर से एक संदिग्ध लाल रंग HERO CD DELUXE NO. OD 03 C 5769 मे एक व्यक्ति आया जिसे रोककर नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक कुम्हार पिता विजय कुम्हार उम्र 22 साल ग्राम रानीसड्डा थाना तरवा जिला सोनपुर (सुबरनापुर) उडीसा हाल पदमपुर उडीसा का रहने वाला बताया तथा गाडी के पीछे कार्टुन के संबंध मे पुछताछ करने पर कार्टुन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना तथा बिक्री वास्ते उडिसा राज्य से छत्तिसगढ लाना बताया जिसके कब्जे से 1- एक कार्टुन में 12 पैकेट कुल 12 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 1,20,000 रूपये, 2. एक मोटर सायकल किमती 40,000 रूपये, 3. एक नग मोबाईल किमती 15,000 रूपये, 4. नगदी रकम 100 रू, कुल किमती 1,75,100 रूपये को जप्ती कर आरोपी को गिरफतार कर रिमाण्ड पर भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी0 लालबहादुर सिंह, प्र0आर0 मानसिंग साहू, आर0 उमेश साहू, आशाराम नेताम, हेमसिंग सोनी का योगदान रहा ।