PUBG के लिए मां की हत्या: पबजी खेलने से रोका तो मां को मारी गोली.... मां की लाश के साथ तीन दिन रहा फौजी का बेटा.... करता रहा पार्टी.... फिर जो हुआ.... जानें रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला......
Mother Murder for PUBG, Shot And Killed His Mother For Stopping Him From Playing PUBG Game, PUBG Game Uttar Pradesh Lucknow: 16 साल के लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी. नाबालिग लड़के ने पबजी खेलने से रोकने पर अपनी मां को गोली से उड़ा दिया. 3 दिन तक शव को छिपाकर पार्टी करता रहा. लड़का गेम खेलने का आदी था. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. बच्चों से पूछताछ हुई तो पता चला कि पबजी गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने ही गोली मारी. (Mother Murder for PUBG, Shot And Killed His Mother For Stopping Him From Playing PUBG Game, PUBG Game, Uttar Pradesh Lucknow)




Mother Murder for PUBG, Shot And Killed His Mother For Stopping Him From Playing PUBG Game, PUBG Game
Uttar Pradesh Lucknow: 16 साल के लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी. नाबालिग लड़के ने पबजी खेलने से रोकने पर अपनी मां को गोली से उड़ा दिया. 3 दिन तक शव को छिपाकर पार्टी करता रहा. लड़का गेम खेलने का आदी था. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. बच्चों से पूछताछ हुई तो पता चला कि पबजी गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने ही गोली मारी. (Mother Murder for PUBG, Shot And Killed His Mother For Stopping Him From Playing PUBG Game, PUBG Game, Uttar Pradesh Lucknow)
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की यमुनापुरम कॉलोनी में सैन्य अफसर के बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी. तीन दिन तक बेटा और बेटी घटना को छिपाए रहे. शव से दुर्गंध उठने पर बेटे ने ही देर रात पिता को जानकारी दी. पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया. पंचमखेड़ा यमुनापुरम निवासी नवीन सिंह सेना में जेसीओ पद पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तैनात हैं. (Mother Murder for PUBG, Shot And Killed His Mother For Stopping Him From Playing PUBG Game, PUBG Game, Uttar Pradesh Lucknow)
पत्नी साधना सिंह (35) अपने 16 वर्षीय बेटे तथा 10 वर्षीय बेटी के साथ लखनऊ में रहती थीं. रात करीब नौ बजे नवीन सिंह ने फोन कर पत्नी की हत्या और बच्चों को बंधक बनाए जाने की सूचना दी. पुलिस ने बेटा और बेटी से पूछताछ की तो बेटे ने हत्या की बात स्वीकर कर ली. घर में मां की लाश पड़ी थी और बेटे ने दोस्तों को बुलाकर पार्टी की. उसे अपने किए पर न कोई पछतावा था और न कोई खौफ. दोस्तों को खुद फोन कर घर बुलाया. ऑनलाइन खाना मंगाया और पबजी गेम खेला. (Mother Murder for PUBG, Shot And Killed His Mother For Stopping Him From Playing PUBG Game, PUBG Game, Uttar Pradesh Lucknow)
यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो बच्चों ने बताया कि आकाश इलेक्ट्रीशियन छत के रास्ते आया था. इलेक्ट्रीशियन का नाम इसलिए जानते हैं कि दो दिन पहले वह बिजली ठीक करने आया था. आकाश ने गोली मार कर कमरे में बंद कर दिया था. किसी तरह दूसरे दिन मुक्त हुए तो पिता को फोन पर सूचना दी. पुलिस ने बेटे, बेटी से पूछताछ की तो दूसरी कहानी निकली. बेटी ने पूरी कहानी बयां कर दी. बताया कि भाई ने ही गोली मारी थी. (Mother Murder for PUBG, Shot And Killed His Mother For Stopping Him From Playing PUBG Game, PUBG Game, Uttar Pradesh Lucknow)