IT Raid: नोटों का पहाड़, 100 करोड़ लेनदेन के रिकॉर्ड, कांग्रेस के दो विधायकों और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी में मिला 'कालेधन का खजाना'....
IT Raid, 2 crore cash recovered in the raid of Income Tax Department, 100 crore transaction records found, डेस्क। झारखंड कांग्रेस के दो विधायकों और उनके कथित सहयोगियों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने भारी मात्रा में कैश बरामद किए हैं. 100 करोड़ रुपये के अनअकाउंटेड निवेश का भी पता लगाया है. इनकम टैक्स ने कांग्रेस के दो विधायकों के ठिकानों पर तलाशी ली थी, जिनकी पहचान अधिकारियों ने कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और प्रदीप यादव के रूप में बताया.




IT Raid, 2 crore cash recovered in the raid of Income Tax Department, 100 crore transaction records found,
डेस्क। झारखंड कांग्रेस के दो विधायकों और उनके कथित सहयोगियों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने भारी मात्रा में कैश बरामद किए हैं. 100 करोड़ रुपये के अनअकाउंटेड निवेश का भी पता लगाया है. इनकम टैक्स ने कांग्रेस के दो विधायकों के ठिकानों पर तलाशी ली थी, जिनकी पहचान अधिकारियों ने कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और प्रदीप यादव के रूप में बताया.
झारखंड के रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर, चाईबासा, बिहार के पटना, हरियाणा के गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापे के दौरान 2 करोड़ रुपए की नकदी भी बरामद की, जिन्हें गिनने के लिए मशीनों का सहारा लिया गया. 2 करोड़ रुपए से अधिक कैश की बरामदगी भी की गई है. 100 करोड़ से अधिक की बेनामी लेनदेन/निवेश का पता लगाया गया है.
छापेमारी में बड़ी संख्या में दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी मिले हैं. सीबीडीटी ने कहा, ''इन सबूतों के प्राथमिक विश्लेषण से पता चलता है कि इन समूहों ने टैक्स चोरी के लिए कई तरह के रास्ते अपनाए. सीबीडीटी ने बयान में कहा है कि यह ऐक्शन कुछ कारोबारी समूहों के खिलाफ लिया गया था जो लौह अयस्क के खनन, लोहे के उत्पादन, कोयले के व्यापार, ढुलाई और ठेकेदारी से जुड़े हुए हैं.