बिरयानी खाने से युवती की मौत: होटल से ऑनलाइन आर्डर की थी बिरयानी... 20 साल की लड़की की मौत......

20 Year Old Girl Dies After Eating Biryani, Biryani Ordered Online From Hotel, Kerala: बिरयानी खाने के बाद एक 20 साल की लड़की की मौत हो गई. लड़की ने होटल से ऑनलाइन बिरयानी ऑर्डर की. इसे खाने के बाद लड़की को फूड प्वाइजनिंग हुई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मामला केरल के कासगोड का है. युवती ने स्थानीय होटल से बिरयानी की एक किस्म 'कुझिमंथी' मंगाई थी. लड़की की पहचान पेरूंबाला निवासी अंजू श्रीपार्वती के तौर पर हुई है. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. 

बिरयानी खाने से युवती की मौत: होटल से ऑनलाइन आर्डर की थी बिरयानी... 20 साल की लड़की की मौत......
बिरयानी खाने से युवती की मौत: होटल से ऑनलाइन आर्डर की थी बिरयानी... 20 साल की लड़की की मौत......

20 Year Old Girl Dies After Eating Biryani, Biryani Ordered Online From Hotel

 

Kerala: बिरयानी खाने के बाद एक 20 साल की लड़की की मौत हो गई. लड़की ने होटल से ऑनलाइन बिरयानी ऑर्डर की. इसे खाने के बाद लड़की को फूड प्वाइजनिंग हुई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मामला केरल के कासगोड का है. युवती ने स्थानीय होटल से बिरयानी की एक किस्म 'कुझिमंथी' मंगाई थी. लड़की की पहचान पेरूंबाला निवासी अंजू श्रीपार्वती के तौर पर हुई है. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. 

 

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त को घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए गए हैं. अंजू ने कुझिमंथी का सेवन किया था जिसे उसने कासरगोड में रोमांसिया नामक एक रेस्तरां से ऑनलाइन मंगाया था. बिरयानी खाने के बाद वह बीमार पड़ गई. अंजू श्रीपार्वती का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हो रहा था. यहां से उसे कर्नाटक के मंगलुरु में एक अन्य अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. 

 

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि विषाक्त भोजन के आरोपी होटलों का लाइसेंस खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत रद्द किया जाएगा. युवती के माता-पिता ने इस संबंध शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना को लेकर कासरगोड के लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है और होटल के मालिक पर सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.