Reduce Electricity Bill: 24 घंटे AC, कूलर और पंखे चलने के बाद भी बिजली का बिल आएगा आधा! जाने कैसे...
Reduce-Electricity-Bill Reduce Electricity Bill: Even after 24 hours of AC, cooler and fan running, the electricity bill will come in half! How to... Reduce Electricity Bill: 24 घंटे AC, कूलर और पंखे चलने के बाद भी बिजली का बिल आएगा आधा! जाने कैसे...




Reduce Electricity Bill: गर्मी का सीजन आ चुका है. तापमान बढ़ते ही घरों में पंखे, कूलर और AC ऑन हो गए हैं. इन उपकरणों की मदद से गर्मी से तो राहत मिल रही है, लेकिन बिजली का बिल जेब पर भारी पड़ रहा है. ऐसे में हम आपको बिल घटाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आपको थोड़ी राहत मिल सकती है. इन तरीकों से न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि बिजली के बिल को भी कंट्रोल में किया जा सकता है. आइए जानते हैं..
पंखों में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल करें
गर्मी में पंखे सबसे ज्यादा चलते हैं. ऐसे में समय-समय पर पंखों की सर्विसिंग कराते रहें. पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल करें. कंडेंसर और बाल बेयरिंग खराब हो रहा है तो इसको तुरंत बदलवा लें.
कूलर के पंखों और पंप की ऑलिंग-ग्रीसिंग कराएं
भारत में अधिकतर घरों में कूलर का ज्यादा इस्तेमाल होता है. कूलर के पंखे और पंप की ऑलिंग-ग्रीसिंग कराना जरूरी होता है. ज्यादा चलने से पंप ज्यादा बिजली खीचता है, ऐसे में समय-समय पर ऑलिंग करते रहें. कूलर के पंखे के कंडेंसर और रेगुलेटर की जांच भी जरूर कराएं. इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से भी बिजली कम खर्च होती है.
24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें AC
घंटों AC चलने से बिजली की ज्यादा खपत होती है. AC को चलाने के साथ-साथ पंखा भी ऑन रखें. एसी के तापमान को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें. हर 10 से 15 दिन में एयर फिल्टर को अच्छी तरह धोकर साफ करें. फिल्टर में धूल जमने से पूरी ठंडक नहीं मिलती और एसी ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है. याद रखें कि जब AC चल रहा हो तो खिड़की-दरवाजें बंद हो, नहीं तो AC की ठंडी हवा बाहर ज्यादा जाएगी और कमरा ठंडा नहीं हो पाएगा.