Bumper Lottery: रातोंरात हुआ मालामाल, कर्ज में डूबा था, बैंक वाले घर सीज करने का नोटिस लगा गए, फिर लग गई लॉटरी, जीते 70 लाख रुपये....
Rs 70 Lakh jackpot win, bumper lottery, Luck By Chance, Kerala: मछलीवाला मालामाल हो गया. केरल में मछली बेचने वाले ने लॉटरी में 70 लाख जीते. लॉटरी भी ऐसे वक्त पर जीती, जब उसे बैंक से कुर्की कर नोटिस मिल चुका था. दिवाली से पहले लक्ष्मी की ऐसी कृपा से व्यक्ति के तो भाग्य ही खुल गए हैं. उनका नाम पुकुंजू बताया जा रहा है. केरल सरकार की अक्षय लॉटरी में 70 लाख रुपए जीते हैं. लॉटरी खुलने से डेढ़ घंटे पहले ही बैंक वालों ने कर्ज नहीं चुकाने पर उनके घर कुर्की का नोटिस चिपकाया था.




Rs 70 Lakh jackpot win, bumper lottery, Luck By Chance, man wins Rs 70 lakh lottery
Kerala: मछलीवाला मालामाल हो गया. केरल में मछली बेचने वाले ने लॉटरी में 70 लाख जीते. लॉटरी भी ऐसे वक्त पर जीती, जब उसे बैंक से कुर्की कर नोटिस मिल चुका था. दिवाली से पहले लक्ष्मी की ऐसी कृपा से व्यक्ति के तो भाग्य ही खुल गए हैं. उनका नाम पुकुंजू बताया जा रहा है. केरल सरकार की अक्षय लॉटरी में 70 लाख रुपए जीते हैं. लॉटरी खुलने से डेढ़ घंटे पहले ही बैंक वालों ने कर्ज नहीं चुकाने पर उनके घर कुर्की का नोटिस चिपकाया था. (Kerala Man Wins Rs 70 Lakh Lottery Hours After Receiving Attachment Notice From Bank)
कोल्लम के रहने वाले पुकुंजू ने दिन की शुरुआत हमेशा की तरह की लॉटरी का टिकट खरीदकर की. वे रोज ही दिन में बेची जाने वाली मछली को इकट्ठा करने के लिए जाते समय वक्त लॉटरी का टिकट खरीदते थे. इस बार में उन्हें 70 लाख रुपये का पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ. पुकुंजू ने बताया कि जब वह दोपहर में घर लौटे तो उन्हें पता चला कि बैंक ने उनके घर के संबंध में कुर्की का नोटिस भेजा है. (Kerala Man Wins Rs 70 Lakh Lottery Hours After Receiving Attachment Notice From Bank)
उन्होंने बैंक से करीब नौ लाख रुपये का लोन लिया था. इसे चुकाने में वह असमर्थ थे. पुकुंजू की पत्नी ने बताया कि बैंक से नोटिस मिलने के बाद हम निराश थे. हमें नहीं पता था कि क्या करना है. अपनी संपत्ति बेचनी है या नहीं. हमारे दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की. दोनों पढ़ रहे हैं. (Kerala Man Wins Rs 70 Lakh Lottery Hours After Receiving Attachment Notice From Bank)