PM मोदी LIVE: कोरोना संक्रमण के बीच पीएम मोदी एक बार फिर देश को करेंगे संबोधित….कर सकते हैं बड़ी घोषणा…PM मोदी कर रहे देश को संबोधित... देखें इसका सीधा प्रसारण एक क्लिक में…….




........
डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मिनट बाद देश को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि PMO ने यह नहीं बताया है कि PM किस मुद्दे पर देश को संबोधित करेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि PM के अचानक देश को संबोधित करने का फैसला लगातार बढ़ रहे कोरोना और खासतौर पर नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों के कारण आया है।