महिला की दोनों किडनी चोरी: हर दूसरे दिन हो रही डायलिसिस... अब पत्नी और 3 बच्चों को छोड़कर भागा पति... मामला जान उड़ जाएंगे होश.....

Woman both kidneys stolen, husband ran away leaving wife and 3 children, Muzaffarpur, Bihar

महिला की दोनों किडनी चोरी: हर दूसरे दिन हो रही डायलिसिस... अब पत्नी और 3 बच्चों को छोड़कर भागा पति... मामला जान उड़ जाएंगे होश.....
महिला की दोनों किडनी चोरी: हर दूसरे दिन हो रही डायलिसिस... अब पत्नी और 3 बच्चों को छोड़कर भागा पति... मामला जान उड़ जाएंगे होश.....

Woman both kidneys stolen, husband ran away leaving wife and 3 children

Muzaffarpur, Bihar: महिला की दोनों किडनी नर्सिंग होम ने निकाल ली। अब पति भी उन्हें छोड़कर फरार हो गया। महिला का कहना है कि वह अपनी मौत के दिन गिन रही है। लेकिन उसे अपने 3 बच्चों की चिंता है, जो उसके साथ हैं। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। यूटरस में इंफेक्शन होने पर सुनीता एक नर्सिंग होम में इलाज कराने गई थीं। वहां डॉक्टर ने उनकी दोनों किडनी निकाल लीं। अब सुनीता का इलाज मुजफ्फरपुर के SK मेडिकल कॉलेज (SKMCH) में चल रहा है। 

हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। हर दो दिन में उनका डायलिसिस करना पड़ता है। कई लोग किडनी देने आगे आए, लेकिन मैच न होने के चलते ट्रांसप्लांट नहीं हो सका है। सुनीता के तीन बच्चे भी मासूम निगाहों से अपनी मां की हालत देखते रहते हैं। सुनीता यही सवाल पूछती है कि इन मासूमों का क्या कसूर है, मेरे बाद इनका क्या होगा? कुछ दिनों पहले तक सुनीता का पति अकलू राम भी उसके साथ था। वह किडनी देने के लिए भी तैयार था, लेकिन उसकी किडनी भी मैच नहीं हुई। 

 

किसी बात को लेकर अकलू राम की सुनीता से लड़ाई हो गई और वो तीनों बच्चों को उसके पास छोड़कर रफूचक्कर हो गया। सुनीता यही सवाल पूछती है कि भरोसे पर जिस नर्सिंग होम में इलाज कराया, वहां दोनों किडनी चोरी कर ली गईं। जिस पति ने सुख-दुख में साथ रहने का वादा किया वह बीच मंझधार में छोड़कर चला गया। तीन बच्चे हैं। पति उन्हें मेरे पास छोड़ गया। मजदूरी करके इन्हें पाल रही थी। अब अस्पताल में भर्ती हूं। मौत के दिन गिन रही हूं। पता नहीं कितने दिन की जिंदगी बची है।