स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत गंभीर : आक्सीजन लेवल हुआ डाउन, इमरजेंसी वार्ड में कराया गया भर्ती …. डाक्टरों की टीम लगातार कर रही है मॉनिटरिंग…सीएम ने लिया हालचाल…….

स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत गंभीर : आक्सीजन लेवल हुआ डाउन, इमरजेंसी वार्ड में कराया गया भर्ती …. डाक्टरों की टीम लगातार कर रही है मॉनिटरिंग…सीएम ने लिया हालचाल…….

 

गुड़गांव 23 अगस्त 2021। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को ऑक्सीजन का स्तर गिरने के चलते रविवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 68 वर्षीय नेता विज इससे पहले स्वास्थ्य कारणों से राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे।अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि विज को स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा कि डॉक्टरों का एक दल विज के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है।

विज पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने रोहतक गए थे। सूत्रों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से लौटे थे और इसी दौरान ऊंचाई पर होने के कारण उनके ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया था और तब से इसमें उतार-चढ़ाव जारी है।

विज की देखरेख के लिए डाक्टरों की अलग से टीम बनाई गई है। इस टीम में पल्मोनरी और मेडिसिन के डॉक्टर शामिल हैं। विज बीते वर्ष कोरोना से भी संक्रमित हो चुके हैं। पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम ने बताया उन्हें आइसीयू प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।

वहीं, इससे पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम की जानकारी ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शास्त्रीनगर अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज के घर पहुंचे और उनसे काफी समय तक बातचीत की। इस दौरान धनखड़ ने गृहमंत्री से विभिन्न विषयों पर चर्चा और विचार-विमर्श भी किया।