Good News: JIO ने दीपावली पर की बड़ी घोषणा…दीपावली से मिलेगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी... फोन के साथ कॉलिंग और डेटा भी फ्री…वॉट्सऐप से भी हो जाएगा बुक , देखें तरीका…….

Good News: JIO ने दीपावली पर की बड़ी घोषणा…दीपावली से मिलेगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी... फोन के साथ कॉलिंग और डेटा भी फ्री…वॉट्सऐप से भी हो जाएगा बुक , देखें तरीका…….

नईदिल्ली 30 अक्टूबर 2021। स्मार्टफोन भारत में दिवाले के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Reliance की साझेदारी में डेवलप किया गया है, यह एंड्रॉयड आधारित नया सॉफ्टवेयर है जो कि खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। जियो और गूगल ने आज घोषणा की कि दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन किया गया बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट, दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा. यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, जिसे ₹1,999 की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकेगा बाकि राशि का भुगतान 18/24 महीनों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा.

जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी ने विशेष तौर बने प्लान्स के साथ बंडल किया है. इसमें ग्राहक प्लान्स के साथ ही जियोफोन नेक्स्ट की किस्ते भी चुका सकता है. 

पहला प्लान है - 'आलवेज ऑन प्लान' - इस प्लान में ग्राहक को 18 महीनों के लिए 350 रू और 24 महीनों के लिए 300 रू देने होंगे. ग्राहक को प्लान के साथ 5 जीबी डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉयस कॉलिंग मिलेगी. दूसरा प्लान है - 'लार्ज प्लान' - इसमें 18 महीने की किस्त लेने पर 500 और 24 महीने की किस्त बनवाने पर 450 रू प्रतिमाह भरने होंगे. इस प्लान के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा और साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग. तीसरा प्लान है - 'XL प्लान' - यह 2 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान है जिसमें 18 महीनों की किस्त के लिए 550रू और 24 महीनों की किस्त के लिए 500 रू प्रतिमाह चुकाने होंगे.

 

जो लोग बहुत अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए है 'XXL प्लान'. इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसमें 18 महीने के लिए 600 रू की किस्त और 24 महीने के लिए 550 रू की किस्त चुकानी होगी. इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा, Google और Jio की टीमें भारतीयों के लिए त्योहारी सीजन दौरान इस डिवाइस को समय पर लाने में सफल रही हैं. कोविड महामारी के कारण वैश्विक सप्लाई चेन की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं. मेरा 1.35 अरब भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है.

 

जियोफोन नेक्स्ट की कई समृद्ध विशेषताओं में, जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है - और एक जो आम भारतीयों को सबसे अधिक सशक्त बनाएगी. भारत की अनूठी ताकत हमारी भाषाई विविधता है. वे भारतीय जो अंग्रेजी या अपनी भाषा में सामग्री को पढ़ने में सक्षम नहीं हैं, वे इस स्मार्ट डिवाइस पर अपनी भाषा में इसका अनुवाद और यहां तक कि पढ़ भी सकते हैं. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम 'इंडिया' और 'भारत' के बीच की खाई को पाट रहे हैं - 'भारत' करेगा डिजिटल प्रगति - प्रगति ओएस के साथ'. मैं Google में सुंदर पिचाई और उनकी टीम को और हमारे देशवासियों को इस शानदार दिवाली उपहार के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. सभी को दीपावली की शुभकामनाएं.

 

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ, सुंदर पिचाई ने कहा, जियोफोन नेक्स्ट भारत के लिए डिज़ाइन किया गया एक किफायती स्मार्टफोन है, जो इस विश्वास से प्रेरित है कि भारत में हर किसी को इंटरनेट के अवसरों से लाभ उठाना चाहिए. इसे बनाने के लिए, हमारी टीमों को जटिल इंजीनियरिंग और डिजाइन चुनौतियों को हल करने के लिए मिलकर काम करना पड़ा, और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि लाखों लोग अपने जीवन और समुदायों को बेहतर बनाने के लिए इन उपकरणों का उपयोग कैसे करेंगे.

जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने मात्र 1999 रू की डाउनपेमेंट पर स्मार्टफोन लॉन्च कर तहलका मचा दिया है. जियोफोन नेक्स्ट नाम का यह स्मार्टफोन रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में विकसित किया गया है. कंपनी ने जियोफोन नेक्स्ट की कुछ खास फीचर्स पर से पर्दा उठाया है.

जियोफोन नेक्स्ट में दो सिम स्लॉट दिय गए हैं. इसकी खास बात यह है कि इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में जियो के अलावा किसी दूसरी कंपनी का सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक सिम स्लॉट में जियो सिम जरूर डालना पड़ेगा. दूसरी महत्वपूर्ण बात कि डेटा का कनेक्शन सिर्फ जियो सिम से जुड़ेगा. मतलब यह कि दूसरी कंपनी का सिम तो इस्तेमाल किया जा सकता है पर केवल बात करने के लिए डेटा के लिए जियो नेटवर्क का ही इस्तेमाल करना होगा. नए स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है. जो 512 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. 5.45 इंच की एचडी टचस्क्रीन, कोरनर गोरिल्ला ग्लास-3 के साथ.

2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 512जीबी तक सपोर्ट करने वाला एसडी कार्ड स्लॉट, मल्टीटास्किंग के लिए 64 बिट सीपीयू के साथ क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट. 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस, भारतीयों के लिए विशेष लेंस फिल्टर जैसे कि दिवाली फिल्टर. 3500एमएएच की बैटरी, कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 36 घंटे तक काम करेगी.

कंपनी ने पहले जियोफोन के इतर जियोफोन नेक्स्ट को हाटस्पॉट में तब्दील किया जा सकेगा. जियो और गूगल ने अपने प्रीलोडेड ऐप्स को ऑप्टिमाइज्ड किया है ताकी जियोफोन नेक्स्ट की परफॉर्मेंस शानदार बनी रहे.
 

कहां से और कैसे मिलेगा JioPhone Next, यहां जानिए सबकुछ

JioPhone Next बुक करने के लिए:

1. नजदीकी जियो मार्ट डिजिटल रिटेलर पर जाएं या www.jio.com/next पर जाएं या वॉट्सऐप पर - 'HI' को 70182-70182 पर भेजें।

 

2. कन्फर्मेशन मिलने पर, अपने पास के जिओमार्ट रिटेलर पर जाकर अपना डिवाइस कलेक्ट करें।

 

JioPhone Next के बेसिक स्पेसिफिकेशन
JioPhone Next में 5.45 इंच का मल्टीटच HD+ (720X1440) पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले की खासियत यह है कि इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा साथ ही एंटीफिंगरप्रिंट कोटिंग मिलेगी, जिससे फोन पर उंगलियों के निशान नहीं आएंगे। फोन QM-215, Quad Core upto 1.3 Ghz प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जबकि बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलेगा। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलेंगे।