MP - पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन वृक्षारोपण संकल्प के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बिजुरी नगर में किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम...




पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन वृक्षारोपण संकल्प के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बिजुरी नगर में किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम।
अनूपपुर (म. प्र.) : आज मध्य प्रदेश के अंतिम छोर कोलांचल नगरी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन वृक्षारोपण संकल्प के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बिजुरी स्थित मुक्तिधाम परिसर में आम, जामुन, गुलमोहर, अमरूद, अशोक, नीम, काजू सहित कई अन्य 21 पौधे रोपण कर संकल्प के 3 वर्ष पूर्ण होने पर महापर्व मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव , भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश जैन , नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा , नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष सतीश शर्मा , वरिष्ठ भाजपा नेत्री संतोषी सिंह , भाजपा वरिष्ठ नेता शंभू साहू , कार्यक्रम के आयोजक युवा नेता निखिल कुमार सैनी (पंडा), भाजपा नेत्री मीना सिंह ,धीरज विश्वकर्मा , युवा मोर्चा महामंत्री शिव जायसवाल ,पप्पू सोनी , सूरज पनिका ,संदीप बर्मन , रवि कुशवाहा , तेजभान सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित थे।
धरती के लिए वृक्ष वरदान है : निखिल कुमार
कार्यक्रम के आयोजकयुवा नेता निखिल कुमार नहीं बताया कि 20 फरवरी 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री जी ने नर्मदा उद्गम स्थित अमरकंटक में संकल्प लिया था कि मैं एक वृक्ष प्रतिदिन रोपण करूंगा वह संकल्प का निर्वहन करते हुए उन्होंने आज 20 फरवरी 2024 को 3 वर्ष पूर्ण करें।
चाहे कैसे भी परिस्थिति हो कोरोना जैसे महामारी में उन्होंने वृक्षारोपण के संकल्प को पूरा किया हम सभी आज सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर संकल्प लिया कि हम अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ इत्यादि अन्य उत्सव पर वृक्षारोपण करेंगे वह अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।