8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है भारी बढ़ोतरी.....

8th Pay Commission Employees Good News

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है भारी बढ़ोतरी.....
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है भारी बढ़ोतरी.....

8th Pay Commission

नया भारत डेस्क: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 7वें वेतन आयोग के बाद सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग का गठन करने जा रही है. उम्मीद है कि नए आयोग में पुराने की तुलना में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 44 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. 

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसके साथ ही फिटमेंट फैक्टर के अलावा किसी अन्य फॉर्मूले पर वेतन की समीक्षा की जा सकती है. केंद्रीय कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर में संशोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे उनके वेतन में भारी बढ़ोतरी होगी. फिलहाल 8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्र सरकार की ओर से किसी भी तरह का कोई प्रस्ताव पेश नहीं किया गया है. वहीं सूत्रों की मानें तो सरकार 8वां वेतन आयोग साल 2024 में पेश कर सकती है और इसे साल 2026 में लागू किया जा सकता है. 

जानकारों की राय है कि देश में 2024 आम चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार जल्द ही कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. सातवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना था, जिसके बाद कर्मचारियों के वेतन में 14.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इस बढ़ोतरी के चलते कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये तय किया गया. वहीं आठवें वेतन आयोग के तहत माना जा रहा है कि इस बार फिटमेंट फैक्टर 3.68 गुना हो सकता है, जिसके बाद कर्मचारियों के वेतन में 44.44 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.