कर्मचारियों के लिए Good News, मिलेगा इस भत्ते का लाभ, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया…
2 वर्ष पहले तक घाटा 1210 करोड़ तक पहुंच गया था, जिसे चुकाने के लिए कंपनी ने 3500 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन अब कंपनी की गाड़ी फिर पटरी पर पहुंच गई है और वित्तिय स्थिति में भी सुधार हुआ है, ऐसे में अब कंपनी फिर से इस भत्ते को शुरू करने की तैयारी में है।




Employees housing allowance 2023: बीसीसीएल के कर्मचारियों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारियों-अधिकारियों को एक बार फिर आवास भत्ते का लाभ मिल सकता है। खबर है कि कंपनी ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है, संभावना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 से ही लागू किया जा सकता है। अगर सहमति बनती है तो इसका लाभ हजारों कर्मचारियों को मिलेगा।(Employees housing allowance)
दरअसल, लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने कोरोना काल के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास भत्ते पर रोक लगा दी थी। चुंकी 2 वर्ष पहले तक घाटा 1210 करोड़ तक पहुंच गया था, जिसे चुकाने के लिए कंपनी ने 3500 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन अब कंपनी की गाड़ी फिर पटरी पर पहुंच गई है और वित्तिय स्थिति में भी सुधार हुआ है, ऐसे में अब कंपनी फिर से इस भत्ते को शुरू करने की तैयारी में है। वही लंबे समय से एसोसिएशन बीसीसीएल भी इसकी मांग कर रहा है।(Employees housing allowance)
मीडिया के खबर के मुताबिक, कोयला कंपनी के निदेशक मंडल ने आवास भत्ते को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे वित्तीय वर्ष 2023-24 से ही लागू करने की योजना बनाई जा रही है। वर्तमान में 1924 अधिकारी और 38915 कर्मचारी हैं, ऐसे में कितने को इसका लाभ दिया जाएगा, कितने लोगों को कंपनी के आवास का आवंटन है, यह सब ऑडिट से तय होगा।(Employees housing allowance)
खबर है कि जो कंपनी के आवासों में मकान में न रहकर किराए अथवा निजी फ्लैट में रहते हैं, इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा जिसका सत्यापन अधिकारियों की टीम के द्वारा किया जाएगा।(Employees housing allowance)