VIDEO: कार से टक्कर के बाद युवक को बोनट पर घसीटा... रौंदने की कोशिश... देखें CCTV वीडियो.....
Man was dragged on car bonnet, Road rage incident, Watch Viral Video , Delhi




Man was dragged on car bonnet, Road rage incident, Watch Viral Video
Delhi: दिल्ली के राजौरी गार्डन में कार की बोनट पर युवक को कार सवार ने सड़क पर आधा किलोमीटर तक घसीटा. आईपीसी की धारा 279, 323, 341, 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद कार सवार ने युवक को टक्कर मारी और उसे कार के बोनट पर करीब आधे किलोमीटर तक घसीटा. आरोपी की पहचान की जा चुकी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
राजौरी गार्डन इलाके में हार्न बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक को आरोपी ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से रौंदने की कोशिश की. चालक कार को आड़ा-तिरछा चलाकर युवक को नीचे गिराने और कुचलने की कोशिश करता रहा. वह कार को तेज रफ्तार से पांच सौ मीटर तक दौड़ाता रहा. लोगों के कार का पीछा करने पर आरोपी ब्रेक लगाकर युवक को कार से नीचे गिरा दिया और फरार हो गया. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की कार में उसके पिता और दो महिलाएं सवार थीं. आरोपी ने कार रोकने की बजाय उसकी रफ्तार तेज कर दी. जब झगड़ा हो रहा था तो आरोपी की कार में बैठी दो महिला और आरोपी का पिता नीचे उतर गए थे. आरोपी के पिता ने फोन कर कुछ और लोगों को बुला लिया. इस साल के पहले दिन दिल्ली के कंझावला से एक ऐसी तस्वीर आई जिसे देखकर सबकी रूह कांप गई थी. कार सवार युवकों ने शराब के नशे में अंजलि को कुल 14 किलोमीटर तक घसीटा था. ढाई घंटा तक घसीटे जाने से अंजलि की मौत हो गई.