Sex Racket Exposed : किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, तहखाने में छिपा रखा था युवतियों को,3 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद…

एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने छापामारी कर तीन युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में आपतिजनक सामग्री बरामद की गई है Sex Racket Exposed: Prostitution was going on in a rented house, girls were hidden in the basement

Sex Racket Exposed : किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, तहखाने में छिपा रखा था युवतियों को,3 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद…
Sex Racket Exposed : किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, तहखाने में छिपा रखा था युवतियों को,3 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद…

Sex Racket Exposed: Prostitution was going on in a rented house, girls were hidden in the basement

नया भारत डेस्क : एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने छापामारी कर तीन युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में आपतिजनक सामग्री बरामद की गई है.पूरा मामला यूपी के गाजियाबाद का है. यहां सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने तीन युवतियों समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है. बताया गया कि कविनगर थाने के पास ही सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने महिला संचालक समेत तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. महिला ने 10 दिन पहले किराए के मकान लिया था.

 

पुलिस के अनुसार, पिछले दो दिनों से कोठी में रैकेट चलाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कोठी से कपड़े, आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली थी कि कविनगर थाने के बराबर वाली कोठी में सेक्स रैकेट चल रहा है. कविनगर और महिला थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो सूचना सही मिली. इस दौरान संचालिका, दो युवतियां और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया.

 

पूछताछ में उन्होंने बताया कि संचालिका पहले से यह काम कर रही थी और बड़े स्तर पर काम करने के लिए उसने कोठी किराये पर ली थी. आरोपी महिला के संपर्क में कई और युवतियां भी थीं, जिनके जरिए उसने रैकेट शुरू किया था. कोठी मालिक बाहर रहते हैं, संचालिका ने ब्रोकर की मदद से परिवार के साथ रहने की बात बताकर 20 हजार रुपए महीने कोठी ली थी.