WhatsApp Down: भारत में WhatsApp डाउन, मैसेजिंग ठप, करोड़ों यूजर्स को हो रही परेशानी…
पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है। WhatsApp Down: WhatsApp down in India, messaging stalled




WhatsApp Down: WhatsApp down in India, messaging stalled
WhatsApp Down: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है। भारत में छत्तीसगढ़ ,राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में यूजर्स ने मेटा-ओन्ड मैसेंजर सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की है। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के मुताबिक तीस हजार लोगों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
भारत में कई लोग इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं।(WhatsApp Down: WhatsApp down in India, messaging stalled)
आज पुरे दुनिया में वॉट्सऐप सर्वर डाउन हो गया है। कई यूजर्स ने मेटा-ओन्ड WhatsApp सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की है। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई हे। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है।(WhatsApp Down: WhatsApp down in India, messaging stalled)
इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता मुंबई समेत कई शहरों से भी यूजर्स ने मैसेजिंग सर्विस के काम न करने की शिकायत की थी। कई यूजर्स ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में परेशानी रिपोर्ट की। हालांकि WhatsApp की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।(WhatsApp Down: WhatsApp down in India, messaging stalled)
WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है। इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं। WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है।(WhatsApp Down: WhatsApp down in India, messaging stalled)