यात्रीगण ध्यान दें: ट्रेन टिकट की टेंशन खत्म! परिवार के दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रेन टिकट कैसे ट्रांसफर करें... होती हैं ये शर्तें... जानिए आसान तरीका.....
Indian Railway News, Train ticket transfer




Indian Railway News, Train ticket transfer
नयाभारत डेस्क। रेलवे के कायदे-कानून अनुसार कुछ शर्तें हैं। जिनका पालन करके आप भाई की टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। यात्रा करने से पहले यात्री को टिकट पर नाम बदलवाना होगा। नाम बदलवाने या अपना नाम दर्ज कराने का अधिकार सिर्फ परिवार के ही किसी व्यक्ति को मिलेगा। यानी नाम बदलवाने के लिए आप दोनों का खून का रिश्ता होना जरूरी है। जैसे कि माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी या बच्चों के नाम से टिकट है तो आप उसे अपने नाम से करा सकते हैं।
अगर टिकट स्त्री के नाम से है, तो परिवार की कोई स्त्री ही नाम बदलवाकर यात्रा कर सकती है। इसी प्रकार से पुरुषों के मामले में भी यही बात रहेगी। बहन की शादी हो गई है तो वह अपने घर की किसी महिला के नाम से टिकट पर यात्रा नहीं कर सकती है। नियम सिर्फ परिवार के अंदर के लोगों पर लागू होता है। आपके पास चाहे काउंटर टिकट हो या फिर ई-टिकट, दोनों ही परिस्थितियों में आपको अपने नजदीकी रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर चीफ रिजर्वेशन अफसर से मिलना पड़ेगा और साथ में जरूरी दस्तावेज भी लाने होंगे।
अफसर ही नाम बदलकर आपके नाम से एक टिकट जारी करेंगे। अगर बहन की शादी नहीं हुई है और टिकट उसकी दूसरी बहन के नाम से बुक है तो ऐसे में वह नाम बदलवाकर यात्रा कर सकती है। अगर आप अपना टिकट अपने भाई या परिवार के किसी और सदस्य के नाम पर ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो यह काम आपको ट्रेन खुलने से 24 घंटे पहले-पहले करना होगा।