CG News : B.ED और D.L.ED के रिक्त सीटों के लिए इस आधार पर होगी भर्ती, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, पढ़े पूरी खबर…
CG News : Recruitment will be done on this basis for the vacant seats of B.ED and D.L.ED




CG News : Recruitment will be done on this basis for the vacant seats of B.ED and D.L.ED
रायपुर 17 फरवरी 2023। डीएलएड और बीएड के पाठ्यक्रम में खाली रह गयी सीटों पर अंकों के आधार पर दाखिला होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि सत्र 2022-23 में बीएड और डीएलएड के खाली रह गयी सीटों पर 12वीं के अंक के आधार पर दाखिला दिया जायेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी के संचालक को पत्र लिखा है।