*रक्षाबंधन को देखते हुए खाद्य विभाग की भैयाथान में छापामारी .. किराना दुकान सहित होटलों में किया गया जांच...*
संदीप दुबे



सुरजपुर कलेक्टर के आदेशानुसार भैयाथान में खाद्य विभाग के द्वारा आने वाले रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए खाद्य सामग्रियों की जांच की गई जिसमें अग्रवाल किराना दुकान से एक्सपायरी हुए खाद्य सामग्री मैदा का नमूना लिया गया जिसमें 197 पैकेट मैदा पाया गया जिसके संचालक दिनेश अग्रवाल है इसके पश्चात 40 पॉकेट केशव किराना से जप्त करते हुए गुड़ का नमूना लिया गया इसके पश्चात लल्लू होटल , बबलू होटल , बसंत होटल , तिलक होटल को लाइसेंस न होने के चलते बंद कर दिया गया इसके पश्चात होटल में तेल की जांच की गई जहाँ तेल रेफ़्रेक्टरोमेटर में 125 से ज्यादा मीटर आने पर अजय होटल के तेल को नष्ट करवा दिया गया खाद्य में डाले जाने वाले रंग की जांच की गई
पूरी कार्यवाही में भैयाथान के पुलिस निरीक्षक बसन्त खलखो ने सहयोग किया पूरा पुलिस अमला खाद्य विभाग की टीम के साथ तैनात था
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा , भैयाथान थाना से , अभिषेक पांडेय , दिनेश अर्मो , भूपेंद्र दुबे , मीरा राजवाड़े सक्रिय रहे ।