NSUI प्रदेश महासचिव गिरफ्तार: कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रा से लिया नंबर,जंगल में ले जाकर बनाया हवस का शिकार…

NSUI state general secretary arrested:

NSUI प्रदेश महासचिव गिरफ्तार: कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रा से लिया नंबर,जंगल में ले जाकर बनाया हवस का शिकार…
NSUI प्रदेश महासचिव गिरफ्तार: कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रा से लिया नंबर,जंगल में ले जाकर बनाया हवस का शिकार…

NSUI state general secretary arrested

भानुप्रतापपुर 17 नवंबर 2022। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। NSUI के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रूहाब पर आरोप है कि उसने कालेज की छात्रा के साथ रेप किया है।

जानकारी के मुताबिक रुहाब भानुप्रतापपुर का ही रहने वाला है। घटना बीती रात की बताई जा रही है, पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रुहाब मेमन ने कॉलेज दाखिला दिलवाने में उसकी मदद की थी। इस दौरान से रुहाब ने उसका नम्बर ले लिया था। बीती शाम रुहाब कांकेर पहुचा और फोन कर घड़ी चौक में बुलाया। जिसके बाद उसने पढ़ाई के विषय मे चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया।

आरोपी ने छात्रा शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर अपनी जान बचायी। छात्रा ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

इधर, इस मामले NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि कई सारे पदाधिकारियों को पिछले दिनों निलंबित किया गया था, उसमें रूहाब को भी सस्पेंड किया गया था। अनुशासनहीनता के आरोप में उसे सस्पेंड किया गया था। अभी वो हमारा पदाधिकारी नहीं था। हालांकि आरोपी रूहाब की कार में अभी भी प्रदेश महासचिव लिखा हुआ है।