CG: पोर्न VIDEO के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी के साथ हो गया ये बड़ा कांड, 3 शातिर गिरफ्तार, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान

This big scandal happened with a retired officer in the name of porn VIDEO, 3 vicious people arrested

CG: पोर्न VIDEO के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी के साथ हो गया ये बड़ा कांड, 3 शातिर गिरफ्तार, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान
CG: पोर्न VIDEO के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी के साथ हो गया ये बड़ा कांड, 3 शातिर गिरफ्तार, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान

नयाभारत डेस्क। व्हाट्सएप एप के माध्यम से रिटायर्ड शासकीय अधिकारी को डरा-धमका कर ऑनलाइन 54 लाख रुपए की ठगी की गई। पोर्नोग्राफी विडियों अपलोड करने, मनीलॉड्रिंग में संलिप्तता होने का हवाला देकर कर आरोपियों के द्वारा डरा-धमका मोबाईल से कॉल कर ऑनलाईन ठगी करते थे। 3 अंतर्राज्यीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र से संबंधित है। आरोपियों द्वारा रिटायर्ड अधिकारी के बैंक में जमा पैसों के साथ-साथ म्यूच्वल फण्ड में किये निवेश को भी मनीलॉड्रिंग के जांच के नाम पर ठगा गया।

अज्ञात आरोपियों द्वारा 71 वर्षीय अजेय नगर के जयसिंह चन्देल को फोन कर अवैध पोर्नाग्राफी वीडियो अपलोड करने पर दर्ज होने तथा मनीलॉड्रिंग के प्रकरण में खाता संलिप्त होने के नाम पर डरा धमका कर सायबर ठग द्वारा अलग-अलग तिथियों में कुल 54,30,000/- रुपये की ठगी करने पर प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों की जानकारी सायबर क्राईम पोर्टल में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध बैंक खातों को चिन्हांकित कर, एकाउंट स्टेटमेंट, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन तथा तकनीकी जानकारी नियमित प्राप्त किया जा रहा था जिसके आधार पर हरियाणा एवं राजस्थान प्रांत में संदेहियो द्वारा प्रार्थी के साथ ठगी की घटना करने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया बाद अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी रेंज सायबर बिलासपुर के नेतृत्व में विशेष टीम उत्तर प्रदेष, दिल्ली, हरियाणा, एवं राजस्थान के लिये रवाना किया गया।

विशेष टीम द्वारा लगातार एक सप्ताह तक संदेहियों के द्वारा अपने लोकेशन बदलते रहने पर टीम द्वारा लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिष देकर संदेही आरोपी विजय पिता ओमप्रकाश उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र 07 ढाणी शेरावाली थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा (हरियाणा), अमित जालप पिता राजेन्द्र जालप उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 08 शादुलशहर थाना शादुलशहर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) एवं निखिल पिता रमेशचंद्र सैनी उम्र 18 वर्ष निवासी सरस्वती नगर म.न. 33बी श्रीगंगानगर थाना सदर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) को अलग-अलग स्थानों में संबंधित थानों के स्टाफ के सहयोग से पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपने आप को इडी के अधिकारी बताकर, डरा धमका कर तथा झांसे में लेकर पीड़ित के साथ ठगी करना एवं ठगी की राशि को बायनेंस के माध्यम से यूएसडीटी करेंसी में बदलकर ठगी राशि उपभोग करना बताया गया। 

आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर अलग-अलग मेमोरण्डम कथन लिया गया एवं अपराध में प्रयुक्त आरोपियों द्वारा पेष 05 नग मोबाईल को गवाहो के उपस्थिति जप्त किया गया, आरोपियों को अपराध से अवगत कराकर विधिवत मौके पर गिरफतर किया गया, एवं संबंधित न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना रेंज सायबर बिलासपुर लाया गया जिसे अग्रिम कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :-

    1.विजय पिता ओमप्रकाश उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र 07 ढ़ाणी शेरावाली थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा (हरियाणा)

   2.अमित जालप पिता राजेन्द्र जालप उम्र 23 वर्श निवासी वार्ड नम्बर 08 शादुलशहर थाना शादुलशहर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान)

3. निखिल पिता रमेशचंद्र सैनी उम्र 18 वर्ष निवासी सरस्वती नगर म.न. 33बी श्रीगंगानगर थाना सदर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान)