Road Accident: बड़ा सड़क हादसा.... पिकअप पलटने से 10 की मौत.... अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार.... 8 घायल.....
Major road accident 10 death 8 injured due to overturning pickup




Road Accident
Jhunjhunu accident: पिकअप और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. तेज रफ्तार पिकप पलट गयी. मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई. 8 घायल बताए जा रहे हैं. अस्थि विसर्जन कर परिवार लौट रहा था. राजस्थान के झुंझुनूं में बड़ा हादसा हुआ है. स्टेट हाइवे नंबर 37 पर गुढ़ागौड़जी के पास ये हादसा हुआ. मृतक अहीरों की ढाणी तन खेतड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी लोग लोहार्गल से वापिस घर लौट रहे थे. सभी पिकअप में सवार होकर जा रहे थे.
गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. ढाणी के पास उदयपुरवाटी –गुढ़ा रोड पर पिकप अचानक पलट गयी. कृष्ण नगर के ये लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए गये हुए थे. पिकप में कुल 18 लोग सवार थे. अस्थि विसर्जन कर लौटते वक्त गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी. परिवार में वृद्ध की मौत हो गयी थी. 14 दिन पूरे होने पर परिवार के लोग व रिश्तेदार अस्थियां विसर्जन करने के लिए लोहार्गल गये हुए थे.
हादसे में कैलाश (35) पुत्र गिरधारी लाल यादव, भंवरलाल (35) पुत्र रिछपाल यादव, सुमेर (50) पुत्र गिरधारी लाल यादव, राजबाला (35) पत्नी सुमेर यादव, अर्पित (15) पुत्र शिवकरण यादव, मनोहर (50) पुत्र प्रभात राम, नरेश (16) पुत्र श्रवण यादव और कर्मवीर (20) पुत्र सुमेर की मौके पर मौत हुई है. इलाज के दौरान बलवीर (40) पुत्र रमेश और सावित्री (45) पत्नी श्रवण ने दम तोड़ दिया.
राहुल पुत्र सुमेर, विमला तथा ऊषा पत्नी रामजीलाल को जयपुर रेफर किया गया. जबकि जीवनी पत्नी रामजी लाल, विमला पत्नी खेमचंद, हीरा देवी (68) पत्नी रामफल, लक्ष्मी (45) पत्नी सतवीर और कमलेश (30) पत्नी गिरधारी लाल को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है. लीला की ढ़ाणी व हुकुमपुरा के बीच सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी. स्पीड में पिकअप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी और फिर पलट गयी.