पूर्व IPS के घर पर IT रेड: 600 लॉकरों से करोड़ों रुपये मिले..... पूर्व आईपीएस के घर इनकम टैक्स की छापेमारी.... खंगाले गए बेसमेंट में बने लॉकर.... करोड़ों रुपए बरामद.....




...
डेस्क। इनकम टैक्स ने उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह की कोठी ने छापेमारी की है। कोठी पर तैनात गार्डों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद टीम ने अंदर प्रवेश किया। आईपीएस के घर के बेसमेंट में मौजूद लॉकरों को खंगाला गया। घर के बेसमेंट में 600 प्राइवेट लॉकर बरामद किए गए हैं। वहां से 3 करोड़ रुपये की बरादगी हो चुकी है। घर के बेसमेंट में बने इन लॉकरों में करीब दो करोड़ 35 लाख रुपये नकद मिले हैं। आयकर विभाग की टीम ने इन लॉकरों को अपने कब्जे में ले लिया है। नोएडा के सेक्टर 50 के इस घर में पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का बेटा सुयश और उनका परिवार रहता है।
आरएन सिंह अपनी पत्नी के साथ अपने गृह जनपद मिर्जापुर में रहते हैं। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि पूर्व आईपीएस के घर पर काफी मात्रा में नकदी रखी हुई है। इस पर जब टीम ने छापेमारी की तो घर के बेसमेंट में करीब 600 प्राइवेट लॉकर मिले। यह लॉकर अन्य लोगों के बताए जा रहे हैं जिन्हें किराए पर दिया जाता था। आयकर विभाग जब इन लॉकरों को किराए पर लेने वाले लोगों तक पहुंची तो वे इसे अपना मानने में आनाकानी करने लगे। अब ये सारा पैसा सरकारी खाते में जमा कराया जाएगा।