*विकासखंड ओड़गी में मानस मंडली प्रतियोगिता हुआ संपन्न ...मानस मंडली इंदरपुर रहा प्रथम....*
संदीप दुबे✍️✍️




संदीप दुबे✍️✍️
ओडगी :- छग शासन के निर्देशानुसार विख ओडगी मे खण्ड स्तरीय मानस मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन श्री शिवबालक राम यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ओडगी के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ, जिसमे मुख्य रूप से अवधेश गुर्जर सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, संजय यादव, जिला महामंत्री कांग्रेस, गौतम कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ओडगी, राजेन्द्र यादव महामंत्री कांग्रेस कमेटी ओडगी, हिमेन्द्र गुर्जर, मोहन राजवाडे पत्रकार, अंशू पाण्डेय , कुलदीप राजवाडे, सियाराम पाण्डेय सहित निर्णायक मण्डल मे संजय यादव, निवासचंद कुशवाहा, रामसाय सिंह, प्रदीप नारायण द्विवेदी, धरम प्रसाद राजवाडे , भुनेश्वर यादव, ओमप्रकाश राजवाडे, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, हौसला प्रसाद राजवाडे आदि उपस्थित रहे, विदित हो ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कला व संस्कृति के संवर्धन हेतु मानस मण्डली प्रोत्साहन योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन चरण बद्ध रूप से किया जा रहा है , जिसमें ग्राम स्तर पर आयोजन कराकर चयनित मण्डलियो का विख स्तर पर आज प्रतियोगिता कराया गया, इस आयोजन मे कुल 13 मण्डलियां शामिल हुई, जिसमे मातेश्वरी मानस मण्डली इंदरपुर को प्रथम, युवा शक्ति कीर्तन मण्डली गिरजापुर द्वितीय, तथा नव युवक मानस मण्डली चेन्द्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ,
उक्त तीनो मण्डलियो को मंच पर पुरस्कृत किया गया, वहीं प्रथम स्थान प्राप्त मण्डली को नियमानुसार शासन द्वारा 10 हजार व सभी मण्डलियो को 5-5 हजार रूपए प्रदान किया जावेगा ,अपने उद्बोधन मे अतिथियों व मण्डली के सदस्यों ने इस योजना को शासन का सराहनीय पहल बताया,
आयोजन मे निलेश सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओडगी, व जयप्रकाश साय विख शिक्षा अधिकारी ओडगी के मार्गदर्शन मे मनोहर गुप्ता मण्डल संयोजक ओडगी, सहित निवासचंद्र कुशवाहा ,हरिनारायण दुबे, कुंजलाल यादव, भोरेलाल यादव, ओमप्रकाश राजवाडे , सतीश गुर्जर, शान्ता प्रसाद राजवाडे, सुरेन्द्र यादव का विशेष सहयोग रहा,