CG- 2 छात्रों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार बाइक होर्डिंग से टकराकर मैदान में जा गिरी... चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट्स की मौके पर ही गई जान.....
hoarding and fell on ground, Raipur, Chhattisgarh




Chartered Accountant students died on spot, Road Accident, speeding bike collided with hoarding and fell on ground
Raipur, Chhattisgarh: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में हुआ। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाली मैदान में जा गिरी। दोनों मृतक मैट्स कॉलेज के चार्टेड अकाउंटेड के छात्र थे। दोनों मृतकों की पहचान सुखबीर सिंह और अहमद रजा निवासी संबलपुर ओडिशा के रूप में हुई है। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकराकर पेड़ तोड़ती हुई खाली मैदान में जा गिरी। राजधानी के कचना इलाके में सड़क हादसे में बाइक सवार 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई।
बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। दोनों छात्र श्याम नगर के एक मकान में किराए पर रहते थे। मृतक दोनों छात्र रायपुर के मैट्स कॉलेज में सीए की पढ़ाई कर रहे थे। सुखबीर और अहमद बाइक में सवार होकर अपने घर श्याम नगर आ रहे थे। इस दौरान कचना फाटक से पहले उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड में लगे होल्डिंग को तोड़ते खाली मैदान में जा पलटी। दोनों छात्र काफी स्पीड में थे। घटना में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।