शराब बिक्री करने रखे 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकडे गये आरोपी आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)आब.एक्ट के तहत की गई कार्यवाही आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल पण्डरिया पुलिस की यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।




कवर्धा /थाना पण्डरिया में मुखबीर से सूचना मिली कि मोहतरा नरसिंगपुर मार्ग ग्राम दलपी गौठान के पास चखना दुकान के पास में हांथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री कर रही है। मुखबीर सूचना आधार पर दो आरोपी 1.छत्रपाल सिंह सिंदराम पिता गोवर्धन सिंदराम उम्र 35 वर्ष 2.मौसम सिंह सिंदराम पिता बोधन सिंह सिंदराम उम्र 25 वर्ष साकिनान नवागांव टिकैत थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छ.ग. को रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपीया महिला के पास से हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब एक जरकिन में भरा मात्रा 10 बल्क लीटर कीमती करीबन 1000/- एवं शराब बिक्री की रकम 500 रूपये कुल 1500/- रूपये बरामद हुआ आरोपी से उक्त शराब रखने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकाने पर आरोपी के विरूध थाना पंडरिया में अप0क्र0 400/2023 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पण्डरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।