CG ब्रेकिंग न्यूज़:शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में EPOS मशीन से ऑनलाइन वितरण हो रहा असफल...... हर दिन हो रही है सर्वर की समस्या...... लंबी कतारें लगाएं बैठी रहती है आम जनता..... लोगों को करना पढ़ रहा समस्याओं का सामना......




12/जून/2022दुर्ग: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण को सरल व सुव्यवस्थित बनाने के लिए ऑनलाइन वितरण प्रकिया चालू की है, जो अभी तक सफल नहीं रहा पूरे भारत में वन नेशन वन कार्ड के तहत राशन दुकानदारो को ऑनलाइन वितरण के लिए EPOS मशीन वितरण किया गया जिसमें आए दिन सर्वर प्रॉब्लम चलते रहता है, ये समस्याएं पूरे छत्तीसगढ़ के राशन दुकानों में है, दुर्ग ग्रामीण मे संचालित हो रहे सभी राशन दुकानदारो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, कि जब से EPOS मशीन में वितरण किया जा रहा है कभी भी अच्छे से वितरण नहीं हो पा रहा है, बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ा है खाद्य विभाग को सूचित करने पर सर्वर सही करने का आश्वासन दिया जाता है फिर भी सर्वर समय पर नहीं आता है दुकानदार दुकान बंद करने को मजबूर हो जाते हैं, राशन दुकानों में लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे राशन लेने आए लोग भी परेशान हो कर दुकानदारों से बहस करने लगते हैं, विगत पिछले दिनों में सर्वर सुबह सही चलता है करके सुबह से दुकान खोल देते हैं फिर भी बार बार सर्वर बंद हो जाता है, जिससे लोगों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है, इस समस्या की जानकारी खाद्य विभाग को कई बार दी जा चुकी हैं..!!