आदर्श ग्राम पंचायत बेलरगांव के जनप्रतिनिधि के मौजूदगी में दुकानों को किया गया सील...कई बार नोटिस के बावजूद भी नहीं पटाया गया व्यापारी के द्वारा किराया ... पढ़िए पूरी खबर

आदर्श ग्राम पंचायत बेलरगांव के जनप्रतिनिधि के मौजूदगी में दुकानों को किया गया सील...कई बार नोटिस के बावजूद भी नहीं पटाया गया व्यापारी के द्वारा किराया  ... पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ धमतरी... जिले के बेलरगांव के ग्राम पंचायत के द्वारा बनाया गया काम्पलेकस के किराये को लेकर कुछ व्यापारी के द्वारा किराया नहीं पटाया जा रहा...ऐसे लोगों के खिलाफ ग्राम पंचायत बेलरगांव के द्वारा सख्ति से सक्रिय हो कर कार्य किया जा रहा , बुधवार दिनांक को ग्राम पंचायत बेलरगांव के द्वारा समस्थ बकाया राशि वाले दुकानों पर जाकर 8 बार नोटिस के पश्चात आज अंतिम दिन होने पर समस्त बकायादारों कि दुकानों को कड़ाई से नियम का पालन करते हुए सील किया गया..जिसमें बस स्टैंड में स्थित मनीष सेन, बद्रीनाथ सेन, उमेश सेन इनका दुकानों पर राशि बकाया होने के कारण दुकानों के शटर गीरा कर शील लगाया गया।

सरपंच : उमेंद राम मरकाम के द्वारा... जितने भी बकायादारों कि राशि बाकी है उनके दुकानों पर कड़ाई से ताला लगा कर सील किया गया , और जब तक राशि बकाया रहेगी तब तक दुकानों पर ताला सील के साथ लगा रहेगा।जिसमें सरपंच - उमेंद राम मरकाम, उपसरपंच-पोखराज कश्यप , पुर्व सरपंच -सुरेश कुमार प्रजापति , सचिव -भोला राम साहू , वाड पंच - अजब नेताम, बिसाहू राम सलाम , भोजराम कोर्राम , केशव साहु,जगु राम सोरी, सकुंतला साहु, सीमा बाई देवांगन ,बली बाई नेताम , श्यामला ध्रुव, हेमलता सलाम,मानकि बाई मरकाम,बिंदा बाई कुलदीप ,ईश्वरी यादव, नंदलाल साहु, सुरेश कुमार कुलदीप,माधव लाल नाग, भक्त प्रहलाद यदु,पिंकेश सेन,तामेश निषाद,बुध लाल ध्रुव, शंकरलाल देवांगन,पु्र्व कृषि एवं ग्राम विकास समिति अध्यक्ष अमरसिंह पटेल, अध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास समिति शशि भुषण भारती एवं समस्त ग्रामवासियों से सत प्रतिशत कर वसुली की गई

इन दुकानदारों पर की गई कार्यवाही - मनीष सेन , बद्रीनाथ सेन , उमेंद सेन इनको 8 बार नोटिस जारी करने के बाद भी राशि जमा ना करने के पश्चात इनके दुकानों पर जड़ा ताला।