मगरलोड़ के एक युवक ने कर दी अपने सगे भाई की हत्या..गाली गलौज के लिए अपने भाई को मना करने पर जान देकर चुकानी पड़ी कीमत...!

मगरलोड़ के एक युवक ने कर दी अपने सगे भाई की हत्या..गाली गलौज के लिए अपने भाई को मना करने पर जान देकर चुकानी पड़ी कीमत...!
मगरलोड़ के एक युवक ने कर दी अपने सगे भाई की हत्या..गाली गलौज के लिए अपने भाई को मना करने पर जान देकर चुकानी पड़ी कीमत...!

धमतरी/मगरलोड़ के एक युवक को अपने सगे भाई को गाली गलौज के लिए मना करना पड़ महंगा..इसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ी,गाली गलौज करने पर एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी। पूरा मामला मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पहंदा के आश्रित ग्राम धनबुडा का है।बता दें कि मृतक और आरोपी दोनो जुड़वा भाई थे।बरहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।थाना से मिली जानकारी अनुसार मृतक 45 वर्षीय लाभा राम नेताम आदतन शराबी था।जो हमेशा की तरह 1 जून को ,भी अपने छोटे भाई कुशाल नेताम को गाली गलौज कर रहा था।तभी आरोपी कुशल राम नेताम अपने बड़े भाई को समझा ही रहा था और आरोपी के बीच झूमा झटकी हो गयी....

जिसके चलते मृतक लाभा राम नेताम बेहोश होकर जमीन में गिरकर बेहोश हो गया।जिसको ईलाज के लिए 108वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड ले जाया जा रहा था।तभी उसकी मौत रास्ते में हो गई और डॉक्टरों द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया और 2जून को पुलिस ने आरोपी कुशल राम नेताम को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।पूरा जानकारी मगरलोड़ थाना के सहायक उपनिरीक्षक सुभाष लाल ने दिया।