Lakhanpur News : लखनपुर छेत्र के नवापारा में चोरी की घटना आए दिन होने लगी हैं ।

Lakhanpur News : लखनपुर छेत्र के नवापारा में चोरी की घटना आए दिन होने लगी हैं ।
Lakhanpur News : लखनपुर छेत्र के नवापारा में चोरी की घटना आए दिन होने लगी हैं ।

लखनपुर -

लखनपुर छेत्र के ग्राम नवापारा में आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही हैं अभी कुछ दिन पहले ही एक पिक अप चोरी होने की घटना सामने आई थी और उसी से आधा किलोमीटर के एरिया में चोरों द्वारा सौरभ अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल निवासी लखनपुर के वाहन क्रमांक CG 15 CY 6068 TATA 407. से करीब 50 लीटर डीजल नवापारा कुन्नी रोड स्थित उनके ड्राइवर धनसाय सिंह के घर से चोरों ने चुरा लिया दिनांक 10/ 07 / 22 कल ही शाम को नैतिक पेट्रोलियम उदयपुर से उन्होंने 55 लीटर डीजल डलवाया था और शाम को ड्राइवर धनसाई अपने बाड़ी में गाड़ी खड़े कर के सोया तो सुबह डीजल चोरी होना पाया जब डीजल टंकी खाली पाया गया सौरभ अग्रवाल द्वारा इसकी शिकायत लखनपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवम थाना प्रभारी लखनपुर से लिखित किया गया उचित कार्यवाही की मांग करते हुए सौरभ अग्रवाल ने निवेदन किया जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए जिसमे एस डी ओ पी सर ने आश्वासन दिया हैं की सबसे पहले जो डीजल खरीदते हैं चोरी का उनके ऊपर तत्काल कार्यवाही की जायेगी