ग्राम झाड़ीपुर में तालाब निर्माण का कार्य रोजगार गारंटी के माध्यम से किया जा रहा है




रोजगार गारंटी,बेरोजगारों को दे रहा रोजगार।
लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर के झाड़ीपुर में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी मनरेगा का कार्य शुरू किया गया। जिसमें महामारी को देखते हुए सरपंच शांति पैकरा द्वारा पुर्ण सतर्कता से काम करवाया जा रहा है। ज्ञात हो कि मनरेगा के तहत विकासखंड में रोजगार गारंटी योजना के तहत अपनी निजी भूमि देवमुन पैकरा के तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी स्वीकृति राशि लगभग 2.74 (दो लाख चौहत्तर हजार) इसमें कई लोगों को प्रतिदिन रोजगार दिया जा रहा है।वहीं वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस के चलते सावधानी बरतने को लेकर पूरी-पूरी प्रयास किया जा रहा है। जिसमें जागरूक करने में ग्राम पंचायत की सरपंच, सचिव, रोजगार सचिव,वार्ड पंच है। वहीं रोजगार गारंटी में काम करने वाले मजदूर रोजगार पाकर बहुत खुश हैं।