CG- पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार: पत्नी की गला दबाकर हत्या.... लव मैरिज का खौफनाक अंत.... खुद थाने पहुंचकर दी जानकारी.... थानेदार साहब 'मैं हां अपन पत्नी ल मार डारेंव'.... धुमधाम से शादी नहीं होने की बात से हुआ विवाद.... और फिर......

Husband arrested for strangling his wife There was a dispute over the matter of not getting married with pomp

CG- पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार: पत्नी की गला दबाकर हत्या.... लव मैरिज का खौफनाक अंत.... खुद थाने पहुंचकर दी जानकारी.... थानेदार साहब 'मैं हां अपन पत्नी ल मार डारेंव'.... धुमधाम से शादी नहीं होने की बात से हुआ विवाद.... और फिर......

...

रायपुर। पत्नी का गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। धुमधाम से शादी नही होने की बात पर से विवाद हुआ था। छोटी छोटी बातों को लेकर झगडा विवाद होता था। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया। थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 72/2022 धारा 302 भादवि पंजीबध्द किया गया। आरोपी खगेश्वर कोसरिया अपनी पत्नी नंदनी कोसरिया के साथ किराये से अरूण जंघेल के लोधीपारा जयहिन्द चैक स्थिति मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। खगेश्वर प्रसाद एवं उनकी पत्नी नंदना कोसरिया के बीच किसी न किसी बात को लेकर अक्सर लडाई-झगडा होते रहता था, जिन्हे पडोसियों के द्वारा कई बार झगडा शांत कराये थे। 

दिनांक 01.03.2022 के, रात्रि लगभग 06:30 बजे आरोपी खगेश्वर कोसरिया और उसकी पत्नी के मध्य आपसी झगडा विवाद हुआ और पति खगेश्वर गुस्से में अपनी पत्नी नंदना का गला दबाकर हत्या कर दिया. प्रार्थी अरूण जंघेल पिता देवनाथ जंघेल उम्र 32 वर्ष साकिन- जयहिन्द चैक शीतला मंदिर के पीछे लोधीपारा थाना पण्डरी रायपुर के रिपोर्ट पर थाना पंडरी में अपराध क्र.72/22 धारा 302 पंजीबध्द किया गया। 

पत्नी की हत्या करने के बाद पति थाने पहुंचकर अपने आप को सरेंडर कर दिया है। हत्या के बाद सीधे आरोपी युवक पंडरी थाने पहुंचा और हत्या के बारे में पुलिस को जानकारी दी। आरोपी खगेश्वर को थाना पण्डरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 02.03.2022 को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। गिरफ्तारी आरोपी खगेश्वर कोसरिया उर्फ खगेश पिता द्वारिका प्रसाद कोसरिया उम्र 26 वर्ष साकिन- तौवलीडीह थाना बिलाईगढ जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) हाल- जयहिन्द चैक शीतला मंदिर के पीछे लोधीपारा थाना पण्डरी रायपुर है।