लाखों रुपए की लागत से बनी भटचौरा से आमगांव पहुंच मार्ग पहले ही बारिश में हुई धराशाही जगह-जगह हो गई गड्ढे किसकी लापरवाही पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//चलिए आपको आज एक ऐसे रोड के बारे में बताते हैं जिसको बने कुछ ही महीने हुए हैं लाखों की लागत से बना रोड भटचौरा से आमगांव को जोड़ता है अब इस रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं ग्रामीण बताते हैं कि भट्टचौरा से निकलते ही आमगांव पहुंचने तक रोड जगह-जगह उखड़ गया है इससे पहले भी बनने के बाद रोड में एक बार मरम्मत का कार्य किया गया है जहां गड्ढे हो गए थे उसको भरा गया है उसके बाद भी रोड की हालत धीरे-धीरे खराब हो रही है इसके पीछे का कारण ग्रामीण हैवी गाड़ी चलने को बता रहे हैं पर ताज्जुब की बात तो यह है कि रोड बनने के बाद इतनी जल्दी खराब कैसे हो रही है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस रोड पर हैवी गाड़ियां लगातार चल रही है पर दूसरी जगह की रोड क्यों नहीं उखड़ रही है भटचौरा आमगांव के बीच ही यह गड्ढे लगातार क्यों हो रहे हैं रोड का निर्माण लाखों रुपए खर्च करके विभाग द्वारा कराया गया है और अगर पहले ही बारिश में यह रोड उखड़ने लग जाए तब तो कई सवाल खड़े हो जाएंगे बाहर हाल अब देखना होगा कि विभाग रोड बनाने वाली कंपनियों पर क्या एक्शन लेती है या फिर से इसमें मरम्मत का कार्य कराया जाता है देखना लाजमी होगा