Potato Farming: इंजीनियर हवा में उगा रहे आलू.... जमीन के नीचे नहीं.... हवा में कर डाली 'आलू' की खेती.... इस शख्स ने कर दिया कमाल.... जान रह जाएंगे हैरान.....

Potato Farming Potato Cultivation cultivated air man wonders Engineer social media viral

Potato Farming: इंजीनियर हवा में उगा रहे आलू.... जमीन के नीचे नहीं.... हवा में कर डाली 'आलू' की खेती.... इस शख्स ने कर दिया कमाल.... जान रह जाएंगे हैरान.....
Potato Farming: इंजीनियर हवा में उगा रहे आलू.... जमीन के नीचे नहीं.... हवा में कर डाली 'आलू' की खेती.... इस शख्स ने कर दिया कमाल.... जान रह जाएंगे हैरान.....

Potato Farming, Potato Cultivation

 

आलू की पैदावार यूं तो खेत की मिट्टी के अंदर होती है, लेकिन गुजरात के सूरत में एक शख्स ने कमाल कर दिया। गुजरात के सूरत में एक शख्स आलू अपने घर की छत पर बने किचन गार्डन में पैदावार कर रहा है जहां कोई मिट्टी नहीं है। सूरत में शहर में रहने वाले सुभाष ने जंगल के आलू को शहर में पैदा कर सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं। केमिकल युक्त सब्ज़ियों के जमाने में ओर्ग़ेनिक सब्ज़ियां मिलना तो बहुत मुश्किल है। सूरत के अडाजन इलाक़े में रहने वाले सुभाष पेशे से यूं तो इंजीनियर है लेकिन अपने घर के टेरस गार्डन पर वो खेती कर किसानी का काम करते हैं। (Potato Farming, Potato Cultivation)

 

 

घर बैठे उनके परिवार को विविध प्रकार की ओर्ग़ेनिक सब्ज़ियां मिले इसलिए सुभाष ने अपनी घर की छत पर ही खेती कर सब्ज़ियों की पैदावार शुरू कर दी है। लेकिन इन सब सब्ज़ियों के बीच सुभाष भाई ने अपनी इस घर खेती में आलू की पैदावार ज़मीन के नीचे नहीं, बल्कि हवा में कर डाली। हूबहू ज़मीन के नीचे मिट्टी में पैदा होने वाले आलू की तरह दिखने वाला ये यूं तो एक जंगली फल है लेकिन इसका स्वाद और रूपरंग बिल्कुल आलू जैसा है और ज़मीन की मिट्टी में नहीं बल्कि ये बेल पर उगता है। घूमने-फिरने के शौकीन सुभाष एक बार जब सौराष्ट्र के गिर जंगलो में घूमने गए थे। (Potato Farming, Potato Cultivation)

 

तब वो वहाँ से हवाई ( एयर ) आलू के बीज लेकर आए थे। आम तौर पर ये हवाई (एयर) आलू पहाड़ी राज्यों के जंगलो में ख़ुद ही उग आते है। इस एयर आलू का बोटनिकल नाम डीओसकोरिया बल्बीफेरा है। घर की छत पर बने ख़ेत में अलग अलग प्रकार की ओर्ग़ेनिक सब्ज़ियां और उसमें ख़ासकर ये हवाई आलू सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है और इसकी मांग भी बढ़ रही है। जंगल में ये हवाई आलू केमकिल या खाद के उपयोग बिना ही उग जाते है साथ ही उसे पानी की भी ज़्यादा ज़रूरत नहीं होती है। (Potato Farming, Potato Cultivation)