CG- नाबालिक लड़की ने की आत्महत्या: एक साथ दो प्रेमी से अफेयर की खुली पोल.... बेवफाई का ताना मारने दोनों पहुंच गये प्रेमिका के घर… किसी ने थमाया चाकू, तो किसी ने लगाया फंदा…. दो प्रेमी के चक्कर में प्रेमिका ने दी जान.... आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 दोस्त गिरफ्तार.....




.....
जशपुर 25 नवंबर 2021। नाबालिक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। नाबालिक लड़की को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना कुनकुरी का है। युवती को फाँसी के फंदे पर झूलने उकसाते रहे और अंत मे युवती ने वैसा ही किया। थाना कुनकुरी में नाबालिक लड़की के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर थाना कुनकुरी में मर्ग क्रमांक 64/21 धारा 174 जा फ़ौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
लड़की का एक ही वक्त में दो युवक प्रदीप टोप्पो और जॉनसन खलखो के साथ अफेयर चल रहा था। जिन दो युवकों से लड़की का रिश्ता था, वो दोनों आपस में दोस्त थे। काफी दिनों दोनों में से किसी को भी ये मालूम नहीं पड़ा कि दोनों की प्रेमिका एक ही लड़की है। जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को जब दोनों लड़के एक साथ थे, तभी लड़की का फोन आया, जिसके बाद दोनों युवकों को लड़की के बारे में जानकारी हुई। ये मालूम पड़ने के अलगे दिन दोनों युवक एक साथ लड़की के घर पहुंचे और जमकर विवाद शुरू कर दिया। इधर दोनों प्रेमी बार-बार उसे बेवफाई को लेकर जलील कर रहे थे।
काफी देर तक सवाल-जवाब को लेकर हुए विवाद के बाद प्रेमिका ने दोनों प्रेमियों के सामने धमकी दे दी, अगर वो लोग उसे इस तरह से परेशान करेंगे तो वो आत्महत्या कर लेगी। प्रेमिका ने आत्महत्या की धमकी दी, तो युवकों ने लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाना शुरू कर दिया। एक युवक ने चाकू निकालकर उसे देने की कोशिश की, कि चाकू मारकर आत्महत्या कर ले, वहीं दूसरे प्रेमी ने आत्महत्या के लिए फांसी का फंदा तैयार कर दिया। इसी दौरान एक प्रेमी ने सुसाइड नोट लिखने की बात भी उससे की, हालांकि प्रेमिका ने उस नोट को वहां फाड़ दिया।
काफी देर विवाद के बाद दोनों प्रेमी वहां से चले गये, जिसके बाद लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच दौरान एक वीडियो सामने आया कि मृतिका के साथी प्रदीप टोप्पो और जोनसन खलखो के द्वारा मृतिका को मरने के लिए उकसा रहे है। जिस पर संदेहियों एवं उसके साथियों को अभिरक्षा मेंमें ले कर पूछ ताछ की गयी प्रदीप और जोनसन मृतिका के दोस्त थे जिनके द्वारा आत्महत्या के लिए मृतिका को उकसाया गया। जिससे मृतिका प्रदीप और जोनसन के दुष्प्रेरण के बाद में आत्महया की।
जिस पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 149/21 धारा 306,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी जोनसन खलखो उम्र18 वर्ष निवासी भंडारी थाना कुनकुरी, प्रदीप टोप्पो उम्र 20 वर्ष साकिन डोंगा दरहा थाना तुमला के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 25/11/21 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।