NB LIVE CM पद के लिए शक्ति प्रदर्शन :-CM भूपेश की राहुल गांधी के साथ बैठक शुरू , समर्थक विधायकों की सूची सौंपेंगे…..उधर AICC पहुंच रहे हैं कांग्रेसी विधायक….वही मुलाकात को लेकर सिंहदेव बयान आया सामने………




डेस्क :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी से मिलने पहुंच गए हैं। उनके साथ पीएल पुनिया भी हैं। राज्य के आधे से ज्यादा कांग्रेस विधायक दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए हैं। थोड़ी देर में सभी लोग एक साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे। मुलाकात से पहले सीएम बघेल ने कहा था- सरकार सुरक्षित है। हमारे साथ 70 विधायक हैं।
हालांकि बैठक में राहुल गांधी ,PL पुनिया के अलावे कौन-कौन मौजूद हैं, इस बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आयी है। इधर चर्चा ये भी है कि राहुल गांधी के बाद भूपेश बघेल की मुलाकात प्रियंका गांधी से भी हो सकती है।
इधर दिल्ली में ही मौजूद टीएस सिंहदेव अब से कुछ देर बाद दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से खुलकर तो बातें नहीं की, लेकिन उनसे जब राहुल गांधी और अन्य नेताओं से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि …“मुझे किसी ने समय नहीं दिया है”
वहीं, पार्टी विधायक बसों से प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के घर पहंच गए थे। यहां भोजन करने के बाद वह कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे। यहां भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव पीएल पुनिया के पैरों में गिर पड़े। उन्होंने जमीन पर बैठकर ही अपनी बात कही।