WhatsApp यूजर्स ध्यान दें: 14.26 लाख भारतीयों के WhatsApp एकाउंट हुए बंद.... WhatsApp पर भूलकर भी न करें ये काम.... फटाफट जानें......
WhatsApp users note WhatsApp accounts 14 lakh Indians closed




WhatsApp news
WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। 14.26 लाख भारतीयों के WhatsApp एकाउंट बंद हुए। WhatsApp नियमों को तोड़ने वाले एकाउंट लगातार बलॉक हो रहे हैं। WhatsApp अब बेहद सख्त हो गया है। कंपनी के मुताबिक अगर कोई गैर कानूनी, अश्लील, मानहानि, डराने, नफरत फैलाने, उकसाने वाली सामिग्री व्हाट्सएप पर शेयर करता है तो उसका एकाउंट बैन कर दिया जाता है। WhatsApp users note WhatsApp accounts 14 lakh Indians closed
कंपनी के नियम व शर्तों का पालन नहीं करने वाले यूजर का भी अकाउंट बंद हो जाता है। 1 से 28 फरवरी के बीच व्हाट्सएप को 335 भारतीयों के व्हाटसएप एकाउंट की शिकायत मिली। WhatsApp users note WhatsApp accounts 14 lakh Indians closed
शिकायतों के आधार पर 194 एकाउंट बंद करने की अपील की गयी। जिनमें से 21 के खिलाफ कार्रवाई की गयी। फरवरी 2022 के दौरान शिकायतों के आधार पर 14.26 लाख भारतीय खातों को प्रतिबंधित किया गया है। कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की है। व्हाट्सएप ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने, उनका पता लगाने के लिए सिस्टम तैयार किया है। शिकायतों के आधार पर WhatsApp ने ये कार्रवाई की है।WhatsApp users note WhatsApp accounts 14 lakh Indians closed