घने कोहरे का घेरा बढ़ा,बरतें सावधानी नहीं तो खत्म हो सकती है जिंदगानी.
The circle of dense fog increased




NBL, 05/01/2023, The circle of dense fog increased, be careful, otherwise life may end.
सर्दी के मौसम में कोहरा अब लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को वेस्ट यूपी के कई जिलों में सुबह घना कोहरा रहा। ऐसे में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है। यातायात पुलिस हादसे होने की आशंका जताकर वाहन चालकों के लिए जागरुकता अभियान चला रही है। इसी के साथ अब मौसम विभाग 12 और 13 दिसंबर को मौसम के करवट लेने की संभावना जता रहा है। तेज बरिश होने, ओले गिरने और ठंड़ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
कोहरे में हादसों से बचने के लिए वाहनों पर फॉग लैंप, बीम लाइट, रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी है। जांच में अधिकांश वाहनों पर यह उपकरण लगे नहीं मिल रहे हैं। कोहरा शुरू हो चुका है, इसलिए सावधानी बरतते हुए वाहन चलाना जरूरी है। इंडिकेटर जलाकर चलें। आगे वाले वाहन पर ध्यान रखे ताकि हादसे से बचा सके। गलत ओवरटेकिंग से बचना चाहिए क्योंकि रात में अधिकांश तौर पर सड़कें खाली होती हैं। कुछ हाइवे पर वाहनों की संख्या ज्यादा होती है। खाली सड़क देखकर कोहरे के समय वाहन को दौड़ाना नहीं चाहिए। इन हालातों में जल्दबाजी या गलत तरीके बाएं से ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें।
हाइवे पर बने कट का रखे खास ध्यान...
हाइवे किनारे आबादी होती है। गांव बसे होते हैं। इन गांवों में आने-जाने के लिए हाइवे अथॉरिटी ने रास्ते के लिए सड़क के बीच कट बनाए हैं। वहां से दिन और रात में यहां हादसा होना का खतरा रहता है। रात में वाहन चलाते हुए इन कटों का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें।
हादसे होने पर घायल का खून न बहने दे...
यातायात पुलिस के मुताबिक कोहरे या फिर अन्य मौसम में हादसे में कोई व्यक्ति घायल हो जाए। खून बह रहा हो ऐसे स्थिति में फस्ट एड के नाम पर पट्टी बांधते उसे रोक दें। हाथ या पैर टूटने पर कोशिश करें उसे सीधा रखे, इसके लिए लकड़ी को बांधकर टूटे हाथ-पैर की हड्डी को सीधा रखा जा सकता है। इसके बाद इलाज मुहैया कराए। कोहरे में हादसा होने पर 112, 100, 108 नंबर पर सूचना दें।
क्या करें....
-यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें
-इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें
- घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटिट रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें
- वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरुर लगाएं
कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें
- कोहरे की बूंदों से सड़क गीली हो जाती है, आगे के वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से टक्कराने का खतरा रहता है
- वाहन में फॉग लाइट जरुर लगवाएं
-लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें
क्या न करें...
- वाहन कभी बीच सड़क पर रोकर खड़ा न करें
- वाहन को ओवरलोड करने के बाद न चलाएं
- वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें
- वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें
- क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं
- नशा कर वाहन न चलाएं
- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें
- संकरी पुलिया के आस-पास ओवरटेक न करें
- सड़क पर वाहन लेकर स्टंट करने से तौबा करें
- वाहन चलाते समय नींद आने वाहन न चलाएं