BJP Star Pracharak List: यूपी में विरोधियों पर होगा BJP का डबल अटैक.... UP Chunav के लिए BJP ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट.... PM मोदी के अलावा कौन-कौन हैं शामिल.... देखें पूरी LIST.....




...
डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा ने 30 नेताओं की सूची जारी की है, जो पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत हेमा मालिनी, स्मृति इरानी, मुख्तार अब्बास नकवी का नाम शामिल है। हालांकि गौर करना वाली बात यह है कि यूपी का होने के बावजूद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी का नाम इस लिस्ट में नहीं है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा की स्टार प्राचरकों की इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कुल 30 नेताओं के नाम शामिल हैं। ये सभी नेता यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा के लिए वोट मांगेंगे।
स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट
1. पीएम नरेंद्र मोदी
2. जेपी नड्डा
3.राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गडकरी
6. स्वतंत्रदेव सिंह
7. धर्मेंद्र प्रधान
8. योगी आदित्यनाथ
9. राधा मोहन सिंह
10. मुख्तार अब्बास नकवी
11. स्मृति ईरानी
12. केशव प्रसाद मौर्य
13. दिनेश शर्मा
14.संजीव बाल्यान
15. जसवंत सैनी
16. हेमा मालिनी
17. अशोक कटारिया
18. सुरेंद्र नागर
19. जनरल वीके सिंह
20. चौधरी भूपेंद्र सिंह
21. बीएल वर्मा
22. राजवीर सिंह ‘राजू भैया’
23. एसपी सिंह बघेल
24. साध्वी निरंजन ज्योति
25. कांता करदम
26. रजनीकांत माहेश्वरी
27. मोहित बेनीवाल
28. धर्मेंद्र कश्यप
29. जेपीएस राठौर
30. भोला सिंह कातिख
यूपी में कितने चरण में कब चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
पीएम मोदी के वर्चुअल प्रचार का ब्लूप्रिंट
पीएम मोदी के वर्चुअल प्रचार के ब्लूप्रिंट की बात करें तो इसके मुताबिक, पीएम मोदी हर दूसरे दिन यूपी की जनता से जुड़ेंगे और वो सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे। इसके लिए बीजेपी ने 403 LED वैन तैयार किए गए हैं। यूपी की हर विधानसभा में एक LED वैन रहेगी। इसके अलावा पार्टी ने पूरे यूपी में पार्टी ने 27,700 शक्ति केंद्र बनाए हैं। इन सभी शक्ति केंद्रो पर एक LED टीवी लगाया जाएगा, जहां लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पीएम की रैली से जुड़ेंगे।
अब तक के प्लान के मुताबिक, हर विधानसभा सीट पर 27 वर्चुअल रैलियां होंगी और हर रैली में अलग अलग वर्ग को टारगेट किया जाएगा। इसके अलावा जिले में बैठक करने वाले बड़े नेताओं की भी वर्चुअल रैली होगी। दूसरी तरफ 23 जनवरी से गृहमंत्री अमित शाह यूपी के मैदान में अपना दम दिखाएंगे। यूपी के सभी 75 जिलों का दौरा करेंगे। दौरे के बीच चुनावी रैली और जनसभा भी करेंगे। जमीनी स्तर पर बीजेपी के कैडरों को जीत के लिए तैयार करेंगे।