CG- BJP नेता सहित 10 जुआरी गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने….. देर रात पुलिस का छापा.... जुआ खेलते पकड़े गए मंडल उपाध्यक्ष.... 10 गिरफ्तार.... एक लाख से ज्यादा रुपए बरामद.......




...
रायपुर। थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत दुबे कोलोनी के पास जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी 1,05,200 ₹ जप्त किया गया है। पुलिस को खबर मिली थी कि युवकों का झुंड दुबे कॉलोनी इलाके में जुआ खेल रहा है। टीम ने रविवार की रात कॉलोनी में छापा मारा, दांव लगाते 10 युवकों को पकड़ा गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष नवीन वर्मा शामिल था। अपने साथियों के साथ जुए के अड्डे पर नवीन भी दांव लगाने पहुंचा था मगर पुलिस ने पकड़ लिया। इसके कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 16.01.2022 को थाना पंडरी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत दुबे कोलोनी के पास कुछ व्यक्ति हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं सीएसपी सिविल लाइन वीरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी पंडरी को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी पंडरी के नेतृत्व में थाना पंडरी की पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी व रेड कार्यवाही कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 10 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से नगदी 1,05,200/-रूपये जप्त किया जाकर जुआरियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 18/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01.शेखर निसाद पिता स्व. राम प्रसाद निषाद उम्र 24 वर्ष पता मस्जिद के पीछे पारस नगर थाना गंज रायपुर।
02.अकबर खान पिता सलीम खान उम्र 18 वर्ष राजा तालाब नूरानी चौक सिविल लाइन रायपुर।
03.अब्राहम खान पिता अहजाज खान उम्र 21 वर्ष पता गाँधी चौक प्रगति नगर सिविल लाइन।
04.चिंटू निसाद पिता अमर सिंह निसाद उम्र 25 वर्ष Bsup कोलोनी संतोसी नगर टिकरापारा रायपुर।
05.विवेक पाल पिता स्व. राजेंद्र पाल उम्र 24 वर्ष पता राजा किराना स्टोर ले पास लोधी पारा मोवा।
06.हेमंत वर्मा पिता लाला राम वर्मा उम्र 23 वर्ष पता जय हिंद चौक लोधी पारा पंडरी।
07.ऋषभ कुमार साहू पिता सुनील कुमार साहू उम्र 24 वर्ष पता लोधी पारा पंडरी।
08.नवीन वर्मा पिता ज्ञानेंश्वर वर्मा उम्र 28 वर्ष पता पंडरी तराई।
09.सलमान अहमद पिता अब्दुल अहमद उम्र 28 वर्ष पता अमन नगर मोवा।
10.नूतन निषाद पिता स्व. रामकिशन निसाद उम्र 21 वर्ष पता फुंडहर।