BIG CG कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में आये कम मरीज.... नए मरीजों का आंकड़ा 500 के नीचे.... मौतें 8.... इन 21 जिलों में आज नहीं गयी एक भी जान.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत….

BIG CG कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में आये कम मरीज.... नए मरीजों का आंकड़ा 500 के नीचे.... मौतें 8.... इन 21 जिलों में आज नहीं गयी एक भी जान.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत….

रायपुर 21 जून 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने लगा है। अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 496 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 8564 हो गए हैं।

 


496 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 1116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर जिले से 23, दुर्ग से 13, राजनांदगांव से 7, बालोद से 13, बेमेतरा से 19, कबीरधाम से 2, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से 10, गरियाबंद से 9, बिलासपुर से 7, रायगढ़ से 20, कोरबा से 8, जांजगीर चांपा से 21, मुंगेली से 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 7, सरगुजा से 15, कोरिया से 22, सूरजपुर से 20, बलरामपुर से 19, जशपुर से 25, बस्तर से 37, कोंडागांव से 21, दंतेवाड़ा से 14, सुकमा से 40, कांकेर से 12, नारायणपुर से 9, बीजापुर से 65 और अन्य राज्य से 3 मामले सामने आए हैं।

 

कोरोना से आज कुल 08 मौतें हुई है। 

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 991171 मरीज मिले हैं। जिसमें से 969212 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 8564 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13395 मौतें हो चुकी हैं।

 

छत्तीसगढ़ में आज 39 हजार 506 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत

 

 

 प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है। आज 21 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 39 हजार 506 सैंपलों की जांच में से 496 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 

छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ सैंपलों की कोरोना जांच

 

 छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक प्रति 10 लाख की आबादी में कुल कोरोना जांच राष्ट्रीय औसत से आगे है। यहां प्रति 10 लाख की जनसंख्या में औसत सैंपल जांच 3 लाख 48 हजार 938 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक औसत 2 लाख 94 हजार 402 सैंपलों की जांच हुई।

 

प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सेंपलों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के माध्यम से 25 लाख 3 हजार 108, टू-नाट विधि से 9 लाख 35 हजार 284 एवं रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 65 लाख 84 हजार 301 सेंपलों की जांच की गई है। इस तरह कुल 1 करोड़ 22 हजार 693 सेंपलों की जांच अब तक की जा चुकी है। राज्य में आरटीपीसीआर जांच के साथ ही टू-नाट विधि से सैंपल जांच की क्षमता में लगातार वृद्धि हुई है। एम्स रायपुर और दस अन्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों तथा निजी क्षेत्र के 06 लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, जशपुर और दंतेवाड़ा जिलों में भी जल्दी ही आरटीपीसीआर टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।

 

 प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय मार्च 2020 में केवल एम्स रायपुर में ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा थी। अब राज्य में सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में भी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश के 33 सरकारी और सात निजी लैबों में टू-नाट विधि से सैंपल जांच की जा रही है। सभी जिलों में अतिरिक्त मशीनें उपलब्ध कराकर टू-नाट लैबों की क्षमता भी प्रदेश में बढ़ाई गई है।

 

 रैपिड एंटीजन किट से भी सभी जिलों में कोरोना सैंपलों की जांच की जारी है। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप-स्वास्थ केंद्र तक कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।