CG दिव्यांग बच्चियों से रेप और छेड़छाड़ का मामला: नशे में धुत दो कर्मचारियों ने कई बच्चों के कपड़े फाड़े.... नग्न मूक-बधिर बच्चे जान बचाने भागते रहे.... रात भर दिव्यांग हॉस्टल में किया हैवानियत का नंगा नाच.... छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड.... केयर टेकर और चौकीदार को जेल......




जशपुर। दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग बच्चियों से दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ का मामला सामने आया। दिव्यांग बच्चियों से प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारियों ने शराब के नशे में दुष्कर्म एवं छेड़छाड किया था। हॉस्टल से गायब छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर महादेव कावरे ने निलंबित कर दिया है। छात्रावास में नाबालिग बच्चियों से रेप और छेड़छाड़ के आरोपी केयर टेकर और चौकीदार को पुलिस ने आज जेल भेज दिया। हॉस्टल में शराब के नशे में केयर टेकर और चौकीदार ने हैवानियत की हद पार कर दी।
जशपुर स्थित समर्थ दिव्यांग केंद्र में नशे में धुत केयर टेकर और चौकीदार ने बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की। उनके कपड़े फाड़ दिए। बच्चे जान बचाने के लिए नग्न हालत में कैंपस में भागते रहे। चौकीदार ने 15 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया। जबकि 5 बच्चियों से यौन उत्पीड़न की शिकायत भी सामने आई है। दिव्यांग केंद्र का संचालन खनिज न्यास मद के तहत राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से किया जाता है। घटना वाली रात हॉस्टल अधीक्षक वहां नहीं थे। बच्चों की जिम्मेदारी यहां के केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत पर थी।
दोनों रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत होकर केंद्र में पहुंचे। वहां शोर मचाया और सो रहे बच्चों को जगा दिया। हॉस्टल में 22 बच्चे और 12 बच्चियां रहती हैं। इनमें से कोई भी बोल और सुन नहीं सकता है। कलेक्टर ने केंद्र के अधीक्षक संजय राम को निलंबित कर दिया और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैंकरा को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। आरोपियों ने बच्चों से मारपीट शुरू कर दी। कुछ बच्चियों के कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह से बचकर भाग रहे बच्चों को उठाकर हॉस्टल कैंपस की नाली में फेंक दिया।