ओलंपिक में 13 साल बाद बजा 'भारत का राष्ट्रगान' VIDEO: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने जैसे ही टोक्यो की धरती पर राष्ट्रगान सुना... तिरंगा देखा... उनकी आंखें भर आईं.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला ये VIDEO....




डेस्क। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त को इतिहास रच दिया। भाला फेंक एथलीट नीरज ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान किया। इसी के साथ नीरज देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और 'ट्रैक एंड फील्ड' में पहले एथलीट बन गए। टोक्यो में नीरज ने जो किया है, वह ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स इवेंट्स में कभी कोई पदक नहीं मिला। ऐसा 13 साल बाद हुआ, जब ओलंपिक में भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड पर निशाना साधकर पूरे देश को गौरवशाली क्षण का साक्षी बनाया था।
जीत के बाद जब नीरज चोपड़ा पोडियम पर गए, तो भारत का राष्ट्रगान बजा। भारत का ध्वज सबसे ऊपर गया और इसी के साथ पूरे देश की आंखे नम हो गईं। लोग अपने इस हीरो को पोडियम के बीचों-बीच देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। मास्क पहने नीरज की आंखों में चमक थी और कुछ हद तक नमी भी। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले ‘आर्मी मैन’ नीरज चोपड़ा ने जैवेलिन थ्रो में गोल्ड जीता। यह टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला और व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक गेम्स का ओवरऑल दूसरा स्वर्ण पदक है।
नीरज ने इसी के साथ भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया। नीरज ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसका जश्न मनाया। नीरज को ओलंपिक से पहले ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इस 23 वर्षीय एथलीट ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन में अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी।
देखें वीडियो