कोरोना का ‘प्रीकॉशन डोज’ कल से: 10 जनवरी से फ्रंटलाईन वर्कर्स, 60 वर्ष से ऊपर वर्ग के समेत इन लोगों को लगाया जाएगा कोरोना का ‘प्रीकॉशन डोज’... रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं... कैसे मिलेगी वैक्सीन?... जानें क्या है ‘प्रीकॉशन डोज’…. फटाफट पढ़िए काम की खबर....

कोरोना का ‘प्रीकॉशन डोज’ कल से: 10 जनवरी से फ्रंटलाईन वर्कर्स, 60 वर्ष से ऊपर वर्ग के समेत इन लोगों को लगाया जाएगा कोरोना का ‘प्रीकॉशन डोज’... रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं... कैसे मिलेगी वैक्सीन?... जानें क्या है ‘प्रीकॉशन डोज’…. फटाफट पढ़िए काम की खबर....

...

रायपुर।  जनवरी से प्राथमिकता वाले लोगों यानी हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइट वर्करों और किसी बीमारी के साथ रह रहे 60 साल के उपर के लोगों को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि जो लोग प्रीकॉशन डोज (एहतियाती खुराक) के लिए योग्य हैं, वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 39 सप्ताह बाद या तो ऑनलाइन एप्वांइटमेंट बुक कर सकते हैं या सीधे वैक्सीन केंद्र पर आकर वैक्सीन लगवा सकते है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार तेज है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कल 2828 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 9684 हो गए हैं। 

छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 323.04 लाख डोज लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 97 प्रतिशत व्यस्क आबादी को प्रथम डोज, 64 प्रतिशत व्यस्कों को दोनो डोज जबकि विगत चार दिनों में ही 15 से 18 वर्ष आयु के लाभार्थियों को 38 प्रतिशत टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता, चुनाव ड्यूटी में लगाए गये अधिकारी, कर्मचारी एवं 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के कोमॉर्बिड लाभार्थियों को 10 जनवरी 2022 से प्रीकॉशन डोज लगाया जाना है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के सुझाव अनुसार  लाभार्थियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु निर्णय लिये गये हैं। 

जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता, चुनाव ड्यूटी में लगाए गये अधिकारी कर्मचारी एवं 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के कोमॉर्बिड लाभार्थियों को पूर्व में  प्रथम एवं द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन के दौरान जो  वैक्सीन लगाई गई है, वहीं वैक्सीन  प्रीकॉशन डोज के रूप में भी लगाई जएगी। अर्थात यदि पूर्व में को वैक्सीन वैक्सीन लगाई गई हो तो प्रीकॉशन डोज भी को वैक्सीन और यदि कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई हो तो प्रीकॉशन डोज भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जावेगी। इसी प्रकार लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज उनके द्वारा प्राप्त द्वितीय डोज (कोविन पोर्टल) के आधार पर 9 महीने या 39 सप्ताह के बाद ही दिया जाना है। इस हेतु पात्र लाभार्थियों को कोविन पोर्टल के माध्यम से एस.एम.एस. के जरिये सूचित किया जाएगा। पात्र लाभार्थी अपना पंजीयन ऑनलाईन अथवा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर करवा सकते है।

वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

- सबसे पहले कोविन ऐप पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर डालें। OTP आएगा इसे डालकर लॉग इन करें।

-अब आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, NPR स्मार्ट कार्ड, वोटर ID, यूनीक डिसएबिलिटी ID या राशन कार्ड में से कोई एक फोटो ID प्रूफ को चुनें।

अपने द्वारा चुनी गई ID का नंबर, नाम डालें। इसके बाद जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को चुनें।

-मेंबर ऐड होने के बाद आप अपने निकटतम एरिया का पिन कोड डालें। वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।

-अब वैक्सीनेशन की डेट, टाइम और वैक्सीन को सिलेक्ट करें। सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं।

-वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।