CG शिक्षक नियुक्ति आदेश बिग ब्रेकिंग : नये नियुक्त हुए शिक्षकों का नियुक्ति आदेश हुआ जारी… देखिये किस शिक्षक को कहां मिली नियुक्ति 20 पेज की पूरी लिस्ट देखिये……..

CG शिक्षक नियुक्ति आदेश बिग ब्रेकिंग : नये नियुक्त हुए शिक्षकों का नियुक्ति आदेश हुआ जारी… देखिये किस शिक्षक को कहां मिली नियुक्ति 20 पेज की पूरी लिस्ट देखिये……..

दुर्ग 24 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ में 14500 शिक्षकों की निुयुक्ति की प्रक्रिया जारी है। अलग-अलग जिलों में नियुक्ति के बाद स्कूल भी अलॉट कर दिये गये हैं। दुर्ग में 531 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के आदेश के साथ-साथ आवंटित स्कूलों की लिस्ट भी जारी कर दी गयी है। डीपीआई को दुर्ग संयुक्त संचालक ने शिक्षकों को नियुक्ति की पूरी सूची भेज दी है।

 

 

जारी निर्देश के मुताबिक जिन पदों पर शिक्षकों की भर्ती हुई है, उनमें आर्ट्स शिक्षक इंग्लिश मीडियम के 5 पदों पर, इंग्लिश शिक्षकों के 2 पदों पर, साइंस इंग्लिश मीडियम के 14 पदों पर, इंग्लिश टीचर कैडर-E के 130 पदों पर, इंग्लिश टीचर कैडर-T के 14 पदों पर, बॉयलॉजी शिक्षक कैडर-E के 95 पदों पर, बॉयलॉजी शिक्षक कैडर-T के 32, गणित शिक्षक कैडर-E के 80 पद, शिक्षक कैडर-T के 24 पदों पर, फिजिक्स शिक्षक कैडर-E के 111 पदों पर, फिजिक्स शिक्षक कैडर-T के 24 पदों पर भर्तियां हुई है।