युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव




भीलवाड़ा। जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र से गुजर रहे बिजोलिया- बूंदी स्टेट हाईवे के बिस्वा मिल इलाके में गुरुवार को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। युवक का शव अर्धनग्न हालत में और उसका चेहरा पूरी तरह से जलाया हुआ मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक का शव देखकर बिजौलिया पुलिस को सूचना दी। उसके बाद इसकी खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद बिजोलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। और युवक के शव को मोर्चरी में रखवा कर उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
बिजौलिया पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे के किनारे बांका गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर को बिस्वा मिल घाटे में एक शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शव अर्धनग्न हालत में है और उसका चेहरा पूरी तरह से जलाया हुआ है। शव के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मृतक के शरीर के अनुसार मृतक की उम्र 20 से 25 वर्ष की बताई है। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा जला कर उसे अर्धनग्न हालत में इस क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस को आशंका है कि मृतक क्षेत्र में पर्यटन स्थल पर घूमने आया होगा। इस दौरान उसकी हत्या की गई हो। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। इसके लिए बिजोलिया के समीप व बूंदी के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।