झूलेलाल मंदिर में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में हुआ 51 किलो खीर का वितरण




भीलवाड़ा। स्थानीय शाम की सब्जी मंडी स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में आज शाम धवल चांदनी के मध्य श्रद्धालुओं को खीर का वितरण किया गया।
सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि मंदिर में आज शाम को 51 किलो खीर के प्रसाद का भगवान झूलेलाल एवं माँ शारदा भवानी को भोग लगाकर व चंद्रमा की धवल चांदनी के मध्य सभी को खीर प्रसाद का वितरण किया गया। सेवादारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी ने बताया कि इस मौके पर स्थानीय निवासियों उदयलाल सिंघवी, खुशबू शर्मा, महेंद्र शर्मा, गोपाल लखवानी, दशरथ मेहता, राहुल सोनी के अतिरिक्त किशोर लखवानी, हरीश राजवानी, हनुमान लखवानी, रमेश पमनानी, गोपाल मोतियानी सहित कई स्त्री पुरुष मौजूद रहे।